कनेक्टिविटी जरूरी मगर पीएम मोदी ने इशारों में दे दी चीन को कड़वी नसीहत

PM Modi congratulated China: पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अगली अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी. मगर पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बिना कनेक्टिविटी पर संप्रभुता का सम्मान करने का संदेश दिया.

कनेक्टिविटी जरूरी मगर पीएम मोदी ने इशारों में दे दी चीन को कड़वी नसीहत
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अगली अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी. मगर पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बिना कनेक्टिविटी पर संप्रभुता का सम्मान करने का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए मजबूत कनेक्टिविटी की जरूरत है. संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान कनेक्टिविटी और आधारभूत प्रोजेक्ट के लिए जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि SCO को इस मसले पर गंभीर विमर्श की जरूरत है. इससे पहले भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में लद्दाख में गतिरोध के शेष मुद्दों के जल्द निपटारे के लिए दोगुने प्रयास करने तथा संबंधों में ‘स्थायित्व लाने एवं पुन: गति प्रदान’ करने का प्रण लिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर गुरुवार को एक बैठक हुई जिसमें जयशंकर ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सम्मान किया जाना चाहिए. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में जयशंकर ने सीमा प्रबंधन के लिए अतीत में दोनों पक्षों के बीच हुए संगत द्विपक्षीय समझौतों और नियमों का पूरी तरह पालन किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जयशंकर और वांग ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान तलाशने के वास्ते गहन विचार विमर्श किया ताकि द्विपक्षीय संबंधों में ‘स्थिरता आ सके और संबंधों को नए सिरे से गति मिल सके.’ Team India Swagat Samaroh LIVE: विश्व विजेता टीम से मिले पीएम मोदी, रोहित ब्रिगेड की विक्ट्री परेड आज ही… बैठक में विदेश मंत्री ने भारत के इस दृष्टिकोण को भी दोहराया कि दोनों पक्षों के बीच संबंध आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता पर आधारित होने चाहिए. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि ‘आज सुबह सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी से अस्ताना में मुलाकात की. सीमा क्षेत्रों में शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा की. कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति बनी.’ Tags: China, Pm narendra modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed