उधर महाराष्‍ट्र में सियासी उथल-पुथल इधर मोदी से मिले शरद साथ में कौन था

Modi Sharad Pawar Meeting: शरद पवार को सबसे बड़ा सियासी पंडित माना जाता है. शरद पवार की आज पीएम मोदी से मुलाकात ने महाराष्‍ट्र की सियायत में खलबली मचा दी है. एक तरफ भतीजा अजित पवार महायुति सरकार से नाराज नजर आ रहा है. दूसरी तरफ शरद के दिल्‍ली दरबार में पहुंचाने से महाराष्‍ट्र के सभी नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं.

उधर महाराष्‍ट्र में सियासी उथल-पुथल इधर मोदी से मिले शरद साथ में कौन था
Modi Sharad Pawar Meeting: महाराष्‍ट्र की नई महायुति सरकार में हलचल जारी है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार से डिप्‍टी सीएम अजित पवार नाराज हैं. वो फिलहाल आउट ऑफ रीचेबल बताए जा रहे हैं. इसी बीच महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और अजित के चाचा शरद पवार दिल्‍ली पहुंचे और उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ किसानों का एक डेलीगेशन भी पीएम से मिलने पहुंचा. शरद पवार के पीएम मोदी से मिलने का मकसद महाराष्‍ट्र के सतारा में सूखा बताया जा रहा है. महाराष्‍ट्र के सतारा जिले के किसानों के साथ शरद पवार पीएम से मिले. शरद का सियासी दांव यह महाराष्‍ट्र का वो क्षेत्र है, जहां हर साल सूखा पड़ता है. किसानों को जिसके चलते खासी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. वजह भले ही किसान हों लेकिन शरद पवार और पीएम मोदी की इस मुलाकात ने महाराष्‍ट्र के सभी नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं. माना जा रहा है कि भतीजा अजित पवार महाराष्‍ट्र की नई सरकार में पसंद के मंत्रिपद नहीं मिलने से नाराज हैं. यही वजह है कि वो फिलहाल आउट ऑफ रीचेबल बताए जा रहे हैं. ऐसे पीएम मोदी से शरद की मुलाकात ने अजित की टेंशन को जरूर बढ़ा दिया होगा. इंडिया गठबंधन में भी खलबली शरद पवार को सबसे बड़े सियासी पंडित के रूप में जाना जाता है. वो राजनेताओं और उनकी राजनीति की नब्‍ज को पकड़ने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगाते हैं. अगर आने वाले वक्‍त में शरद बीजेपी के करीब आते हैं तो इसमें ज्‍यादा हैरानी नहीं होगी.शरद पवार की पीएम से मुलाकात ने महाराष्‍ट्र में इंडिया गठबंधन में साथी कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी में भी बेचैनी बढ़ा दी है. तीनों पार्टियों ने मिलकर करीब ढाई साल तक महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में महाविकास अघाड़ी सरकार चलाई थी. शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस पार्टी की नजर भी शरद पवार की अगली चाल पर रखेगी. Tags: Pm narendra modi, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed