Highlights: मोदीमय हुआ म्यूनिख मशहूर ऑडी डोम स्टेडियम में भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi in Germany: जर्मनी के म्यूनिख में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मशहूर ऑडी डोम स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इससे पहले सुबह विशेष विमान म्यूनिख पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. जगह-जगह प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए करीब 7 हजार लोग स्टेडियम में मौजूद थे.

Highlights: मोदीमय हुआ म्यूनिख मशहूर ऑडी डोम स्टेडियम में भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी का संबोधन
म्यूनिख (जर्मनी): G-7 शिखर सम्मेलन से पहले जर्मनी के म्यूनिख में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Germany) का भव्य स्वागत हुआ. रविवार सुबह पीएम मोदी का विशेष विमान म्यूनिख पहुंचा, जहां जर्मनी के बवेरियन बैंड ने प्रस्तुति देकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिल निकला तो जगह-जगह प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. सरकारी सूत्रों ने इस बात का जिक्र किया कि बावरिया के एक बैंड ने प्रधानमंत्री मोदी का म्यूनिख हवाईअड्डे पर स्वागत किया और इससे पहले प्रांत ने 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए ऐसी व्यवस्था की थी. View this post on Instagram A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) पीएम मोदी जिस होटल में ठहरे वहां कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों से बात की और उन्हें ऑटोग्राफ दिए. पीएम मोदी को सुनने के लिए स्टेडियम में जुटे 7 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम म्यूनिख स्थित ऑडी डोम स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे. पीएम के संबोधन से पहले स्टेडियम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया गया. पीएम के संबोधन को सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 8 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन सिर्फ स्टेडियम के अंदर 7 हजार लोगों को ही बैठने की अनुमति मिली. लोकतंत्र भारत का गौरव- पीएम मोदी पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम भारतीय जहां भी रहते हैं अपने लोकतंत्र पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि, 47 साल पहले लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था. आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है. पीएम मोदी ने 30 मिनट से अधिक समय तक लोगों को संबोधित किया. आज का भारत ‘होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा’ वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है- पीएम मोदी इस दौरान उन्होंने कहा कि, हर भारतीय गर्व से कह सकता है कि भारत लोकतंत्र की जननी है. संस्कृति, भोजन, परिधान, संगीत और परंपराओं की विविधता हमारे लोकतंत्र को जीवंत बनाती है.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अब भारत का हर गांव खुले में शौच मुक्त है और 99 प्रतिशत गांवों में खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन और बिजली है. भारत में डिजिटल ट्रांसेक्शन बढ़ा पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘आईटी, डिजिटल तकनीक में भारत अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. दुनिया में 40 फीसदी डिजिटल लेनदेन भारत से होता है. भारत डेटा खपत में नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत उन देशों में शामिल है जहां डेटा सबसे सस्ता है.’’ उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के नए भारत में जिस तेजी से लोग तकनीक को अपना रहे हैं वह रोमांचकारी है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत प्रगति और विकास के लिए आतुर है, भारत अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेताब हैं.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: G7 Meeting, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 22:17 IST