कांग्रेस ने अब बंद कर दिया अडाणी और अंबानी के नाम का जाप तेलंगाना में बोले PM

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ उड़ गया है.

कांग्रेस ने अब बंद कर दिया अडाणी और अंबानी के नाम का जाप तेलंगाना में बोले PM
हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है और बाकी के चरणों के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस बीच तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ उड़ गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक ‘अडाणी और अंबानी’ के नाम का जाप किया और लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह बंद कर दिया. हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदान के चार चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है.’ बता दें कि पीएम मोदी और भाजपा के कुछ नेता विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘इंडी’ गठबंधन कहते हैं. ‘अब अंबानी-अडानी का नाम क्यों नहीं लेती कांग्रेस?’ कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत में यकीन करती है जबकि कांग्रेस और बीआरएस के लिए ‘परिवार प्रथम’ है. उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर एक-दूसरे की खुलकर आलोचना की है लेकिन दोनों दलों के बीच भ्रष्टाचार एक सामान्य कारक है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पांच साल तक ‘अडाणी और अंबानी’ के नाम का जाप किया और लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश को जवाब देना चाहिए. पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में ‘डबल आर (आरआर)’ को लेकर दिल्ली तक खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है. तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस और बीआरएस ‘शून्य शासन मॉडल’ का पालन करते हैं. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है. करप्शन कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed