PM मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ क्या रखा कोसने वालों का भी डोलने लगा मन
भारत में पीएम मोदी के कटु आलोचक रहे लोगों का मन भी यूक्रेन से आए एक वीडियो और फोटो से अब डोलने लगा है. ये लोग पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा की सफलता का न केवल गुणगान कर रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि मोदी डिप्लोमेसी में दम तो है. जिस तरह से पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा उसे दुनिया याद रखेगी.

पीएम मोदी के आलोचक भी कर रहे हैं तारीफ
आपको बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को पोलैंड की राजधानी वारसॉ से ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे तो यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी रूस-यूक्रेन जंग में जान गंवाने वाले बच्चों की याद में स्थापित मार्मिक प्रदर्शनी देखने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पहुंचे तो वहां का वातारवरण गमगीन हो गया. प्रधानमंत्री भी छोटे-छोटे बच्चे की युद्ध में मौत का प्रदर्शनी देखकर अपनी भावाना को रोक नहीं सके. इस दौरान जेलेंस्की भी भावुक हो गए. मोदी ने इन बच्चों के मृत्यु पर शोक जताया और मारे गए बच्चों के सम्मान में उन्हें याद करते हुए एक खिलौना रखा. इस दौरान मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर ढांढस बढ़ाया. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
मोदी के यूक्रेन दौरे पर जेलेंस्की ने कहा है कि भारत और स्वतंत्र यूक्रेन के बीच संबंधों की स्थापना के बाद यह पहली यात्रा है. हमारी चर्चाएं व्यापक थीं, जिनमें यूक्रेन के विरुद्ध रूस का युद्ध और न्यायसंगत शांति की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी बातचीत हुई. हम इस बात की गहराई से सराहना करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा यूक्रेनी बच्चों की स्मृति का सम्मान करके शुरू की, जिनकी जान रूसी आक्रमण में ली गई थी. मैं इस युद्ध के दौरान भारत द्वारा प्रदान किए गए मानवीय सहायता पैकेजों के लिए आभारी हूं.
Tags: PM Modi, Russia ukraine war