तिहाड़ ऑर्डर लेने जाते हैं CM मान AAP पर बरसे PM झाड़ू वालों की बेईमानी

पीएम मोदी पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम भगवंत मान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पंजाब को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है. दिल्ली के दरबारी पंजाब पर शासन कर रहे हैं. पंजाब के सीएम अपने दम पर एक भी फैसला नहीं ले सकते..

तिहाड़ ऑर्डर लेने जाते हैं CM मान AAP पर बरसे PM झाड़ू वालों की बेईमानी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर में एक जनसभा संबोधन के दौरान राज्य सरकार पर जमकर बरसे. पीएम मोदी रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा देश में 5 चरणों का चुनाव हो चुका है, कल छठे चरण का चुनाव होने वाला है… जो लोग कल तक भाजपा के खिलाफ गुब्बारा फुला रहे थे उनका गुब्बारा भी फूट चुका है। अब कांग्रेस और INDI गठबंधन को कोई वोट नहीं देना चाहता… कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह तय हो चुका है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार.’ पीएम मोदी पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम भगवंत मान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पंजाब को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है. दिल्ली के दरबारी पंजाब पर शासन कर रहे हैं. पंजाब के सीएम अपने दम पर एक भी फैसला नहीं ले सकते… सीएम को अपनी सरकार चलाने के लिए नए आदेश लेने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ा. 1 जून के बाद भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे, क्या पंजाब सरकार फिर से जेल से काम करेगी? पीएम मोदी ने रैली के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है, हमें इसे दोबारा से संकट में नहीं जाने देना है, कांग्रेस ने दशकों तक यहां जो पाप किए थे, अब झाड़ू पार्टी कांग्रेस की उसी विष बेल को खाद, पानी दे रही है. इन्होंने कहा था कि ये 2 महीने में नशे के कारोबार को बंद करेंगे, लेकिन आज पंजाब में ड्रग्स डीलर्स को पंजाब में फ्री लाइसेंस मिला है… पंजाब के लोग भी समझ गए हैं कि झाड़ू पार्टी वाले नशे के थोक व्यापारी हैं, जिन्होंने इतना बड़ा शराब घोटाला किया हो वे पंजाब की काली कमाई में डुबकी कैसे नहीं लगाएंगे?’ पीएम में ने कहा, ‘झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से आपातकाल का पाठ भी अच्छे से सीख लिया है. यह कांग्रेस की फोटो कॉपी पार्टी है, जो मीडिया हाउस इनकी धमकी के आगे झुक नहीं रहा उसपर मुकदमे करा रहे हैं, यही इनकी असलियत हैं. मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन करता हूं उन्होंने बीड़ा उठाया है कि भाजपा ‘फ्रीडम ऑफ प्रेस’ के खिलाफ झाड़ू वालों की बेईमानी नहीं चलने देगी.’ Tags: Gurdaspur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi, PunjabFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed