शानो शौकत से भरपूर सेंट्रल विस्टा के इस खंड का 9 सितंबर से दीदार कर पाएंगे आम लोग जानें खासियतें
शानो शौकत से भरपूर सेंट्रल विस्टा के इस खंड का 9 सितंबर से दीदार कर पाएंगे आम लोग जानें खासियतें
Central Vista Redevelopment Project Plan : सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए त्रिकोणीय संसद भवन, साझा केंद्रीय सचिवालय, 3 किमी लंबे राजपथ का पुनर्विकास, पीएम के नए निवास, कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव बनाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी गुरुवार यानि 8 सितंबर की शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista Redevelopment Project) के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अगले दिन से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
यह होगी विशेषता…
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार पकवान के स्टॉल, हरियाली से घिरे 15.5 किमी लंबे लाल ग्रेनाइट युक्त पैदल पथ जैसी विशेषताएं दिखेंगी.
यहां पर पार्किंग स्थल और 24 घंटे सुरक्षा की सुविधाएं हैं.
लाल ग्रेनाइट से बने पथ वाला खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा.
सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए त्रिकोणीय संसद भवन, साझा केंद्रीय सचिवालय, 3 किमी लंबे राजपथ का पुनर्विकास, पीएम के नए निवास, कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव बनाए जा रहे हैं.
Central Vista Photos: आम लोगों के स्वागत के लिए तैयार सेंट्रल विस्टा, तस्वीरों में देखें शानदार नया रूप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central Vista, Central Vista projectFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 15:39 IST