बाहर के लोग आएंगे वोट देकर अपने राज्य लौट जाएंगे J&ampK में वोटिंग राइट मिलने पर बोले NC नेता तनवीर

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ह्रदेश कुमार ने एक बड़े फैसले में घोषणा की थी कि गैर-स्थानीय लोग, जो आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं, वे मतदाता सूची में अब अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को मतदाता के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए डोमिसाइल की आवश्यकता नहीं है.

बाहर के लोग आएंगे वोट देकर अपने राज्य लौट जाएंगे J&ampK में वोटिंग राइट मिलने पर बोले NC नेता तनवीर
हाइलाइट्सजम्मू कश्मीर में अब राज्य के बाहरी लोग भी पंजीकरण करा सकते हैं 1 अक्टूबर 2022 या इससे पहले 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लोग होंगे पात्र सुरक्षा में तैनात कर्मी भी राज्य में अब वोट डाल सकेंगे श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों को भी वोटिंग राइट देने के फैसले पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने कहा कि अब अन्य राज्यों के लोग यहां आकर पंजीकरण कराकर वोट देकर फिर अपने राज्यों में वापस जा सकते हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के एक ट्वीट के मुताबिक तनवीर सादिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस फैसले को लेकर कई प्रकार की आशंकाएं पैदा हुई हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ह्रदेश कुमार ने एक बड़े फैसले में घोषणा की थी कि गैर-स्थानीय लोग, जो आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं, वे मतदाता सूची में अब अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को मतदाता के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए डोमिसाइल की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि अन्य राज्यों के सशस्त्र बल के जवान जो जम्मू-कश्मीर में शांति केंद्रों पर तैनात हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं. इस आदेश के बाद लगभग 25 लाख नए मतदाताओं के जुड़ने की संभावना है. सीईओ ने कहा कि 25 नवंबर की समय सीमा के भीतर चल रही कवायद को पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. सभी पात्र मतदाता जो 1 अक्टूबर 2022 या इससे पहले 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, मतदाता के रूप में नामांकन कर सकते हैं. वोटर आईडी को आधार से जोड़ा जाएगा और अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ नए कार्ड जारी किए जाएंगे .हालांकि, आधार नंबर देना पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 14:09 IST