इंडियन ब्रूस ली 5 सेकंड में तोड़ देते हैं लोहे की 3 छड़ बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

16 साल की उम्र से कराटे सीख रहे हैं डॉ. केपी जोसफ. अपने नाम दर्ज किए हैं 6 रिकार्ड. शुद्ध शाकाहारी खाने को मानते हैं अपनी फुर्ती का राज़. 52 की उम्र में भी रोज़ सुबह 4:30 बजे उठकर करते हैं अभ्यास.

इंडियन ब्रूस ली 5 सेकंड में तोड़ देते हैं लोहे की 3 छड़ बना चुके हैं कई रिकॉर्ड
ब्रूस ली. जिनके एक्शन ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. जिनकी फुर्ती की मिसाल दी जाती है. लेकिन, क्या आप एक ऐसे भारतीय को जानते हैं जिनकी तुलना ब्रूस ली से की जाती है. वह शख्स ब्रूस ली की न सिर्फ सारी की सारी फिल्में देखें हैं, बल्कि उनसे प्रेरित होकर मार्शल आर्ट को ही अपनी दुनिया बना चुके हैं. उस शख्स का नाम जिसकी हम बात कर रहे हैं वह हैं डॉ के पी जोसफ. न्यूज 18 से बातचीत के दौरान वह बताते हैं अपने मार्शल आर्ट के प्रति प्रेम और उससे मिली सफ़लता के बारे में विस्तार से बात करते हैं. केरल के रहने वाले डॉ. केपी जोसफ बताते हैं कि बचपन से ही मार्शल आर्ट में काफ़ी रुचि थी. इसकी वजह से वह 16 साल की उम्र से ही कराटे सीख रहे हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है. 52 साल के डॉ. केपी जोसफ मार्शल आर्ट से पहले 14 सालों तक एक आयुर्वेदिक अस्पताल में बतौर प्रबंधक काम करते थे. वह पेशे से एक थेरपिस्ट भी हैं जो उस आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों की मुफ़्त में सहायता करते थे. वह कहते हैं कि वह केवल मरीजों से दवा के ही पैसे लेते थे. उन्होंने कभी भी किसी से भी परामर्श की कोई फीस नहीं ली. बीतते वक़्त के साथ जैसे-जैसे मार्शल आर्ट उनकी प्राथमिकता बनता गया, उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल की नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान और समय अपनी प्राथमिकता को समर्पित कर दिया. नौकरी छोड़ने के बाद ही शुरू हुआ मार्शल आर्ट्स का सफर उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल की है. लेकिन, वह यहीं नहीं रुके. आज तक वह कराटे का नियमित अभ्यास करना नहीं भूलते हैं. वह अभी फिलहाल केरल के ही रहने वाले रवींद्रन नामक के एक व्यक्ति के साथ अभ्यास कर रहे हैं. रवींद्रन जापान से कराटे की ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं. उन्होंने कराटे में रेड बेल्ट हासिल की है. बन गए थे सामाजिक उपहास का विषय- वह कहते हैं, मार्शल आर्ट्स में अपनी रुचि के कारण एक समय वह लोगों के मजाक का केंद्र बन गए थे. लोग उनकी कद-काठी का खूब मज़ाक उड़ाते थे. उन पर खूब हंसा करते थे. वह कहते हैं कि उनका वजन काफ़ी कम था और उनका कद भी छोटा है इसलिए लोगों को लगता था की मार्शल आर्ट तो उनसे नहीं हो पाएगा. उनके मुताबिक, लोगों के मन में मार्शल आर्टिस्ट की एक छवि सी बन गई है कि सारे मार्शल आर्टिस्ट लंबे चौड़े और जिम जाने वाले पहलवानों जैसे होंगे. डॉ के पी जोसफ ने मार्शल आर्ट में नई उपलब्धियां हासिल करके और नई उचाइयों को छू कर अपने कद-काठी को लेकर असुरक्षित लोगों के लिए एक मिसाल भी कायम की है. कैसे करते हैं अभ्यास? उनके अभ्यास के बारे में पूछने पर वह कहते हैं, आजतक कभी जिम नहीं गए हैं. हालांकि ट्रेनिंग जरूर करते हैं. अपना सारा अभ्यास स्वयं ही करते है. वह कहते हैं कि उन्हें खुले आसमान के नीचे प्रकृति की गोद में ही अभ्यास करना पसंद है और वह सालों से इसी तरह अभ्यास करते आ रहे हैं. रोज़ाना 7 से 8 घंटे का फुर्तीला अभ्यास उनके दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है. वह रोज सुबह साढ़े चार बजे उठकर नियमित रूप से अभ्यास करते हैं. जानिए कैसे रखते हैं खुद को फिट? डॉ. जोसफ को देख कर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा सकता है. 52 साल की उम्र में भी वह फुर्तीले और बलवान हैं. उनके इस फुर्ती और जोश का श्रेय वह अपने खान-पान की आदतों को देते हैं. वह बताते हैं कि जब वह आयुर्वेदिक अस्पताल में काम करते थे उस दौरान उन्होंने एक वर्कशॉप किया था. उसके दौरान वह प्राकृतिक जीवन शैली के अनगिनत फ़ायदों से मुखातिब हुए. वर्कशॉप ने उनके जीवन जीने के तरीके को पूरी तरह से ही पलट दिया. अब पिछले 16 सालों से वह सादगी भरा प्राकृतिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं. वह कहते हैं, वह केवल शुद्ध शाकाहारी खाना ही खाते हैं और किसी भी प्रकार के सप्लीमेंट्स का प्रयोग तो बिल्कुल भी नहीं करते हैं. दर्ज किए हैं कई सारे वर्ल्ड रिकार्ड- जोसफ ने अब तक अपने नाम छह वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किए हैं. उन्होंने अपना सबसे पहला वर्ल्ड रिकार्ड 2012 में दर्ज किया था जब उन्होंने तीन लोहे की छड़ों को 5 सेकंड में खाली हाथों से तोड़ा था. इसके बाद उन्होंने सात लोहे की छड़ों को खाली हाथ से 90 सेकंड में तोड़ कर दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया. वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने का यह सिलसिला सिर्फ लोहे की छड़ों तक ही सीमित नहीं था . उन्होंने पुशअप में भी तीन वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किए हैं. इसके साथ ही एक्सरसाइज के क्षेत्र में भी एक रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है. उन्होंने पुशअप में लगातार कतार से रिकार्ड दर्ज किये हैं. पहले उन्होंने एक मिनट में 124 नकल पुशअप करके पूरे विश्व को हैरान करने वाला रिकार्ड दर्ज किया. उसके बाद एक घंटे में 2092 पुशअप करके अपने नाम और एक उपलब्धि दर्ज की. पुशअप की श्रेणी में उनका तीसरा रिकार्ड सबसे अनोखा था. उन्होंने केवल एक मिनट में 128 टाइप राइटर पुशअप किए थे. उनका अबतक का आखिरी रिकार्ड एक्सरसाइज के क्षेत्र में दर्ज है. उन्होंने एक मिनट में 180 ‘माउंटेन climbing एक्सरसाइज’ करके यह रिकार्ड दर्ज किया था. केरल में खोले हैं कई सारे मार्शल आर्ट्स स्कूल पूरे केरल में उनके द्वारा स्थापित कुल आठ स्कूल हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक अकादमी भी खोली है जिसमें वह बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते हैं. उनके द्वारा स्थापित स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते हैं. वह कहते हैं कि जिस दिन वह स्कूल जाते हैं ट्रेनिंग देने उस दिन वह अपना अभ्यास स्कूल में बच्चों को सीखाते हुए ही कर लेते हैं. इतना ही नहीं उनकी गैर मौजूदगी में उनके पुराने छात्र स्कूलों में प्रशिक्षण देने जाते हैं. उनके मुताबिक उनकी अकादमी का मकसद मुनाफ़ा कमाना नहीं है, बल्कि बच्चों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित करना है. हालांकि यह निशुल्क अकादमी नहीं है. लेकिन, इस अकादमी की फीस बहुत ही मामूली सी है जिसे उनके यहां लोग दक्षिणा कहते हैं. उनके अकादमी में महीने के हर दिन क्लास होती है जिसकी मासिक फीस 500 रुपए प्रति छात्र है. कभी नहीं सोचा था वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने के बारे में – वह कहते हैं कि उन्होंने कभी भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के मकसद से मार्शल आर्ट की शुरुआत नहीं की थी. यह तो उनकी खुशकिस्मती थी की एक दिन अचानक मंच पर प्रस्तुति देते वक़्त उन्हें किसी दर्शक से वर्ल्ड रिकार्ड के बारे में पता चला. पूरी रिसर्च करने के बाद उनकी इसमें दिलचस्पी उत्पन्न हुई और फिर वह जुट गए जी-जान से इस सूची में अपना नाम दर्ज कराने की होड़ में. भविष्य की नीति वह कहते हैं, उन्होंने अबतक जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं उससे काफ़ी संतुष्ट और प्रसन्न हैं. वह बस भविष्य में पूरे देश में अपनी अकादमी खोलना चाहते हैं और सबको मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित करना चाहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kerala News, Mixed martial arts, up24x7news.com Hindi OriginalsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 14:08 IST