पंजाबी खाने का स्वाद लेने के लिए पहुंच जाए यहां टेस्ट ऐसा बोल पड़ेंगे वाह

बरेली के लोगों को पंजाबी खाना-खाने का है. काफी शौक, बरेली राजेंद्र नगर शील चौराहे के पास पंजाबी चस्का दे रहा है.वेज और नॉनवेज की अलग-अलग वैरायटी. यहां का पंजाबी ज़ायका है बहुत जबरदस्त. लगती है ग्राहकों की लंबी कतार.

पंजाबी खाने का स्वाद लेने के लिए पहुंच जाए यहां टेस्ट ऐसा बोल पड़ेंगे वाह
बरेली: नाथ नगरी बरेली के लोगों को पंजाबी खाना-खाने का काफी शौक है. अगर आप भी पंजाब का स्वादिष्ट पंजाबी-तड़के वाले खाने को पसंद करते है. आप इन स्वादिष्ट, लजीज व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं. तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि बरेली के राजेंद्र नगर मे शील अस्पताल के पास खुला हुआ है. पंजाबी चस्का जो की अपने ग्राहकों को सुबह 11:00 से रात 11:30 बजे तक पंजाबी स्वाद के वेज और नॉनवेज वैरायटी अपने ग्राहकों के लिए दे रहे हैं. पंजाबी चस्का के संचालक रजनीश श्रीवास्तव ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया की रेस्टोरेंट को सभी प्रकार के लोगों को ध्यान में रख कर खोला गया है. यहां वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के स्वादिष्ट खाना मिलता है. साथ ही आने वाले ग्राहकों को देखते हुए इन सभी खाने का प्राइस भी काफी काम है. जिससे कि हर तरह का व्यक्ति आकर पंजाबी खाने का आनंद ले सके. साथ ही हमारे यहां बनने वाला खाना ग्राहकों की सेहत को देखते हुए बहुत ही साफ-सफाई से बनाया जाता है.जिससे हमारे यहां आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो और वह हमारे लगातार आकर स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद अपने परिवार के साथ आकर आनंद ले सके. पंजाबी चस्के रेस्टोरेंट में पंजाबी चस्का के संचालक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके यहां पर वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार का खाना मिलता है. जिसमें वेज में कढ़ाई पनीर,तवा पनीर, शाही पनीर, मटर पनीर, दाल मखनी, दाल ,जीरा-आलू ,मिक्स वेज, रायता आदि चीजे मिलती है. जिसमें हमारे यहां कढ़ाई पनीर और तवा पनीर सबसे स्वादिष्ट है. जो की हमारे आने वाले ग्राहकों को काफी पसंद आता है.वहीं अगर नॉनवेज में देखे तोतसला चिकन, जोगी पाकिस्तानी डिश है. बटर चिकन,झटका चिकन और अन्य नॉनवेज डिश मिलती है. जिसमें हमारे ग्राहकों को चस्का चिकन और झटके का चिकन काफी पसंद आता है.जिसे खाने काफी दूर-दूर से भी ग्राहक आते हैं. पंजाबी चस्का रेस्टोरेंट की खास बात यह है. इंडियन वेज की दिशा का काउंटर अलग लगते हैं.और नॉनवेज जिसका काउंटर अलग लगाते है. क्या है ग्राहकों का कहना पंजाबी चस्का में आने वाले ग्राहकों ने बताया, कि यहां पर मिलने वाला सभी प्रकार का पंजाबी-खाना बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब है. वेज हो या नॉनवेज दोनों का ही स्वाद काफी लजीज है. खास करके मिलने वाला कढ़ाई पनीर और नॉनवेज में मिलने वाला पंजाबी चस्का चिकन का स्वाद लाजवाब है.और साथ ही यह खाना बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया जाता है. यहां पर खाना खाकर हमें ऐसा लगता है.जैसे कि हम बरेली में नहीं बल्कि पंजाब में जाकर इस स्वादिष्ट पंजाबी चस्के का स्वाद ले रहे हो. Tags: Food, Local18, Street FoodFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed