पाकिस्तान का वो क्रिकेटर जिसके खेलने पर पीसीबी ने लगाया बैन

PCB suspends Cricketer: पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पीसीबी ने इस आरोप में अफरीदी के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी है. पीसीबी ने यह कार्रवाई एंटी करप्शन कोड के तहत किया है. जांच जारी रहने तक अफरीदी किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

पाकिस्तान का वो क्रिकेटर जिसके खेलने पर पीसीबी ने लगाया बैन
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ी आसिफ अफरीदी को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है. उनके क्रिकेट खेलने पर तुरंत रोक लगा दी गई है. पीसीबी ने अफरीदी के खिलाफ यह कार्रवाई एंटी करप्शन कोड के तहत की है. आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) खैबर पख्तूनख्वाह के बाएं हाथ के स्पिनर हैं. आसिफ अफरीदी ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पीएसएल की टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए 5 मैच में 6.52 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट झटके थे. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली थी. लेकिन अब यह खिलाड़ी दूसरे तरह के विवाद में घिर गया है. पीसीबी ने आरोप सार्वजनिक नहीं किए हैं. आसिफ अफरीदी हाल ही में नेशनल टी20 कप में खेले थे.लेकिन अब सस्पेंशन के कारण वे क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पीसीबी ने कहा, ‘आसिफ अफरीदी को कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दो अलग-अलग मामलों में नोटिस जारी किया गया है. उन्हें आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन की मोहलत दी गई है. जांच जारी रहने तक वे किसी भी तरह कि क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह जांच जारी रहने तक इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा. 35 साल के आसिफ अफरीदी 35 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए (50 ओवर) और 65 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 118 विकेट लेने के साथ-साथ 1303 रन भी बनाए हैं. अफरीदी ने 42 लिस्ट ए मैच में 59 विकेट और 65 टी20 मैच में 63 विकेट लिए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pakistan, Pakistan cricket, Pcb, PSLFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 17:13 IST