गाजियाबाद-नोएडा के इन 39 एजेंट्स से कराया टिकट-वीजा तो आप हो सकते हैं अरेस्ट!
गाजियाबाद-नोएडा के इन 39 एजेंट्स से कराया टिकट-वीजा तो आप हो सकते हैं अरेस्ट!
विदेश जाने के लिए यदि आपने गाजियाबाद-नोएडा के इन ट्रैवल एजेंट्स से टिकट बुक कराई है, तो जरा सतर्क हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप अपने विदेशी गंतव्य की जगह सलाखों के पीछे पहुंच जाएं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: यदि आपने विदेश जाने के लिए नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय इन ट्रैवल एजेंट्स के जरिए वीजा और एयर टिकट हासिल किया है, तो जरा सतर्क हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पर आपको अरेस्ट कर लिया जाए. दरअसल, विदेश मंत्रालय ने गाजियाबाद-नोएडा में सक्रिय 39 ऐसी ट्रैवल एजेंसीज और उनसे जुडे एजेंट्स की पहचान की है, जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
दरअसल यह पूरा मामला विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से जुड़ा हुआ है. जांच में पाया गया है कि चिन्हित किए गए ट्रैवल एजेंट्स या एजेंसीज ने लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी वसूली की और बाद में इन लोगों को फर्जी वीजा पकड़ा दिया. एयरपोर्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान, फर्जी वीजा लेकर पहुंचे ये यात्री पकड़े गए. जिसके यात्री विदेश पहुंचने की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गए. यह भी पढ़ें: भैंस के नाम पर कर्ज, पत्नी के खाते में सैलरी, बैंक वाले साहिब ने रचा ऐसा खेल, पुलिस भी रह गई सन्न… प्रेमलता को एकाउंट में पहले 70 हजार रुपए क्रेडिट होने का मैसेज मिलता है और फिर गलती से रुपए ट्रांसफर करने की बात कह रुपए वापस करने के लिए कहा जाता है. प्रेमलता ऐसा कर भी देती है. लेकिन, जब उसे इन मैसेज से जुड़ी सच्चाई पता चलती है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
बीते कुछ समय में मंत्रालय को मिली थी 33 शिकायतें
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जून 2024 तक बात करें तो एयरपोर्ट में सक्रिय एजेंसियों के जरिए विदेश मंत्रालय तक गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी करीब 33 शिकायतें पहुंची थी. जांच में नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ी करीब 39 एजेंसीज या उनके जुड़े ऐसे एजेंट्स का नाम सामने आए थे, जो विदेशी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इनमें, गाजियाबाद की 9 और नोएडा से जुड़ी 30 एजेंसी या एजेंट शामिल थे.
मंत्रालय ने सार्वजनिक किए गए सभी एजेंट्स के नाम
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रैवल एजेंट्स की ठगी का शिकार हुए कई पीड़ित प्रवासियों या उनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थीं. इस बाबत, कार्रवाई करते हुए भारतीय मिशनों और विदेश स्थित केंद्रों ने इन शिकायतों को संबंधित राज्यों की पुलिस को भेजा था. राज्य पुलिस की जांच के आधार पर मंत्रालय ने इन फर्जी एजेंट्स और एजेंसीज की लिस्ट तैयार की है. भविष्य में, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी न हो, इसके लिए विदेश मंत्रालय ने इन सभी एजेंट्स का नाम ई-माइग्रेट (eMigrate) पोर्टल में सार्वजनिक कर दिए हैं. यह भी पढ़ें: तुर्कमेनिस्तान से आईं थी विदेशी मैडम, बीच एयरपोर्ट पर कर बैठीं कुछ ऐसा, फटी रह गईं सबकी आंखें, हुईं अरेस्ट… तुर्कमेनिस्तान से आई युवती ने टर्मिनल से बाहर निकलने ही वाली थी कि तभी कुछ ऑफिसस ने उसे रोक लिया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इन एजेंसीज-एजेंट्स का नाम eMigrate में किया गया सार्वजनिक हेड फील्ड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड | पता: बी8, बी ब्लॉक, सेक्टर 59, नोएडा, उत्तर प्रदेश एजे रिक्यूटमेंट कंसल्टेंट्स | पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश आईचोर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड | पता: वी22, बी श्री जी प्लेस, सेक्टर-27, अट्टा मार्केट, मेट्रो के पास, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश सनराइज रिसोर्स मैनेजमेंट | पता: एस-4, डी-242, सेक्टर 63 नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: प्रदीप मेहता अनंता पब्लिकेशन्स कंसल्टेंट्स | पता: सी-23, लोअर ग्राउंड फ्लोर, ऑफिस नंबर 3, सेक्टर-63, नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: राजीव कुमार वालिया लिटिल बर्ड वीजा कंसल्टेंट्स | पता: सी-10, सेक्टर-10, दूसरी मंजिल नोएडा, उत्तर प्रदेश शाइन फ्यूचर सॉल्यूशन | पता: सेक्टर-16ए, फिल्म-सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: अतुल अग्निहोत्री, हिमांशु, राजीव, रॉबिन आहूजा ओवरसीज कंसल्टेंट | पता: 204, सिग्नल टॉवर, सेक्टर 62, लेबर चौक, नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: शिव कुमार, शरजील अंजुम, उमेश महादेव सावंत, संतोष पाटिल, शेराज अंसारी, जय किशोर कुमार एक्सेस अब्रॉड सॉल्यूशन | पता: आइनॉक्स टावर्स, प्लॉट नंबर 17, सेक्टर 16ए, फिल्म सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश सी.ए. इंटरनेशनल | पता: एच नंबर 113, कमरा नंबर 36, शिव मंदिर के पास, बरौला, सेक्टर 49, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश फ्यूचर ब्राइट इंटरनेशनल | पता: बेसमेंट गैलेक्सी टॉवर, सेक्टर-44, नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: कुणाल अग्रवाल और राजेश पंडित फ़िरोज़ एंटरप्राइजेज ट्रैवल एंड कंसल्टेंसी | पता: F1, कार्यालय संख्या 3, 03वीं मंजिल, सेक्टर 3, नोएडा, उत्तर प्रदेश मॉन्स्टर रिक्रूटमेंट सर्विसेज | पता: प्लॉट नंबर: 5, ई, एफ, जी, एच सेक्टर – 126, एक्सप्रेस हाईवे नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: प्रशांत रेड्डी ट्रैवल टीचर प्राइवेट लिमिटेड | पता: कार्यालय संख्या T04, वीडीएस बिजनेस सेंटर, E59/60, सेक्टर 3, नोएडा, उत्तर प्रदेश दीपक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट। | पता: बी-118, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर-64, नोएडा, उत्तर प्रदेश मैक्स प्लेसमेंट सर्विस | पता:- नोएडा, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: महेश त्रिपाठी मोहम्मद उर्फ कादिर | पता: चिथेरा पट्टे, दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश वाइडर ड्रीम्स ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड | पता: ए-45, बेसमेंट, सेक्टर 15, नोएडा, उत्तर प्रदेश शर्मा कंसल्टिंग एंड ट्रैवल | पता: सी-15, सेक्टर-65, नोएडा, उत्तर प्रदेश ए.एम ओवरसीज कंसल्टेंट्स | पता: ऑफिस नंबर 307, तीसरी मंजिल सिंहल टावर, लेबर चौक सेक्टर 58 नोएडा उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: इमरान खान वैभव | पता: सेक्टर 3, बिल्डिंग-54, नोएडा, उत्तर प्रदेश श्री अनुज प्रकाश | पता: सी-49, आर.के. पुरम, गोविंदपुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश एपेक्स कंसल्टेंट सर्विसेज | पता: ऑफिस नंबर 702, 7वीं मंजिल, देविका टावर, चंदर नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश दीवान कंसल्टेंसी | पता: ऑफिस नंबर 269, सुमंगलम बिल्डिंग, आरडीसी राजनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: सचिन, दिलीप और दिनेश कुमार एसएमपी सर्विस | पता: एच.ओ.के-33, गुजर रोड, भारत सिटी, निस्तोली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश | एजेंट का नाम: देव माथुर वेस्ट विंड एंटरप्राइजेज | पता: एससी/12, प्रथम तल, गायन खंड-2, एसटी थॉमस स्कूल के पास, इंदिरा पुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश सहारा मैनपावर सर्विसेज | पता: पता – प्लॉट नंबर-155, शीर्ष तल, नीति खंड-1, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश गैलेक्सी ओवरसीज | पता: सी-20, जीएफ, सेक्टर-4, वसुंधरा, नोएडा रोड | एजेंट का नाम: समीर मलिक
Tags: Airport Diaries, Ghaziabad News, Noida news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed