प्लेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब महक सूंघते ही ठनका एयरहोस्टेस का माथा फिर
सूरत से कोलकाता जा रही फ्लाइट में यात्री अशोक विश्वास टॉयलेट में बीड़ी पीते पकड़ा गया, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है. घटना ने हवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.
