संसद में भी ये होता है हर फोटो कुछ कहती है देखें संसद की आज की ये तस्वीर
संसद में भी ये होता है हर फोटो कुछ कहती है देखें संसद की आज की ये तस्वीर
18वीं लोकसभा के पहले संयुक्त सत्र में अजब गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं. लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक विधायिका (यानी संसद) में देश और दुनिया से जुड़े गंभीर फैसले लिए जाते हैं, वहीं कुछ ऐसी बातें और घटनाएं भी रिकॉर्ड होते चले जाते हैं....
18वीं लोकसभा के पहले संयुक्त सत्र में अजब गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं. लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक विधायिका (यानी संसद) में देश और दुनिया से जुड़े गंभीर फैसले लिए जाते हैं, वहीं कुछ ऐसी बातें और घटनाएं भी रिकॉर्ड होते चले जाते हैं, जो चेहरे पर मुस्कुराहट या भौंहे में ऐंठन छोड़ जाते हैं.
कुछ नजारे तो ऐसे हैं जिन पर मीम्स बन जाते हैं और कुछ ऐसे जिन पर विवाद छिड़ जाता है. शपथ ग्रहण समारोह में जहां पीएम मोदी के शपथ लेने के मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर दिखाते हुए मुस्कुराए, वहीं पीएम मोदी के नए संसद भवन में सैंगोल रखे जाने के काफी समय बाद अब खूब विवाद होने लगा. बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जहां सस्कृत में शपथ लेकर लोगों को चौंकाया और तारीफ बटोरी, वहीं राहुल गांधी के कपड़ों पर भी चर्चाएं गरम होने लगीं, कि जहां वह पहले सफेद टीशर्ट में दिखते थे वहीं अब वह संसद में कुर्ते पायजामा में आ रहे हैं.
ऐसी ही है यह तस्वीर जो आपको इस खबर में दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में राज्यसभा से सांसद एचडी देवेगौड़ा के बगल में बैठी हैं राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी. लगातार कैंसर से जूझती रहीं उम्रदराज सोनिया गांधी सतर्क मुद्रा में बैठी दिख रही हैं वहीं पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की भाव भंगिमाएं कुछ और ही कहती हैं.
तीसरी पंक्ति में बैठी हैं महुआ मोइत्रा जो टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से जीत कर आई हैं. उनके हाव भाव भी गंभीर चिंतन करते हुए से दिख रहे हैं. इसी पंक्ति में बैठी हैं सायोनी घोष जो एक्टर, गीतकार तो है हीं साथ ही वेस्ट बंगाल तृणमूल यूथ कांग्रेस की प्रेजिडेंट भी हैं. पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सायोनी घोष को टिकट मिला था. उनकी नजरें और हाव भाव भी देवेगौड़ा, महुआ जैसे ही दिख रहे हैं.
Tags: Ajab Gajab, Arvind kejriwal, Bizarre news, Parliament session, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed