पाकिस्तान की बौखलाहट: भारतीय गांवों पर रातभर बरसाए गोले कई निर्दोषों की मौत
PAK TARGETED INDIAN VILLAGES: जंग जैसे हालातों के मद्देनजर पाक ने फिर से गांवों की तरफ रुख किया. ह्यूमन शील्ड का इस्तेमाल पाक लंबे समय से करता रहा था। सीज फायर के चार साल में एलओसी के दोनो तरफ के गांवो ने सुकून कू सींस ली थी. लेकिन पाक ने फिर से वही शुरू कर दिया. 2020 में तो पाकिस्तान ने सीजफायर वायोलेशन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. एक साल में 3500 से ज्यादा बार गोलीबारी की थी. भारत ने उसका माकूल जावाब दिया.
