OYO: क्या आप भी OYO रूम में जा रहे हैं पहले जान लें यह जरूरी बात वरना

OYO Rooms: क्या आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करने, आराम करने या फिर टूरिस्ट डेस्टिनेशनों पर ठहरने के लिए OYO रूम्स जा रहे हैं? अगर हां तो आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है. वरना आपको पछताना पड़ सकता है.

OYO: क्या आप भी OYO रूम में जा रहे हैं पहले जान लें यह जरूरी बात वरना
नई दिल्ली: छोटे शहर हों या बड़े, आजकल OYO रूम्स का चलन काफी बढ़ गया है. इसकी कई वजहें हैं. ये अन्य होटलों की तुलना में सस्ते होते हैं और ग्राहक घंटे के हिसाब से भी इसमें ठहर सकते हैं. OYO रूम और होटल लोग काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि टूरिस्ट प्लेस हो या कोई नॉर्मल शहर, लोग OYO होटल ही बुक करते हैं. मगर इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं. अगर आप भी इन होटलों में जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपको आगे किसी तरह की परेशानी न हो तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. आमतौर पर होटल मालिक OYO रूम्स में जाने वालों से आधार कार्ड ले लेते हैं. पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी ली जाती है. यह OYO रिकॉर्ड्स से जुड़ा हुआ है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे कई समस्याएं पैदा होंगी. OYO रूम्स में कई लोग पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड देते हैं. मगर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने से धोखाधड़ी और डेटा चोरी हो सकती है. इसलिए बुकिंग के समय मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है. अब यहां समझना होगा कि आखिर ये मास्क्ड आधार कार्ड क्या है और यह आम आधार कार्ड से कितना अलग है? दरअसल, मास्क्ड आधार कार्ड में पूरा आधार नंबर नहीं दिखता है. इसमें आधार नंबर के पहले 8 अंक लॉक होते हैं. केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं. इसलिए इस मास्क कार्ड में आपकी डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क आधार एक पहचान प्रमाण के रूप में भी काम करता है और कोई भी इसका दुरुपयोग नहीं कर सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर ओयो रूम्स की खूब चर्चा हो रही है. इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं हैं. कुछ लोगों ने ओयो रूम्स के बारे में पहले से ही कुछ चीजें तय कर ली हैं. ओयो रूम्स के कम दिनों में अधिक लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह है कि ओयो को एक सस्ता होटल माना जाता है. OYO अपने ग्राहकों को कम कीमत पर बेहतर आवास प्रदान करता है. इसके अलावा, OYO होटलों में दो से चार घंटे बिताने के लिए कमरे भी उपलब्ध कराता है. यह कई लोगों के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा, वैध आईडी के साथ ओयो रूम्स में आने वालों को कोई खतरा नहीं है. Tags: Delhi Hotels, Five Star HotelFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed