दिल्ली जू में अचानक कैसे हुई शंकर हाथी की मौत अब हुआ खुलासा भारत का पहला

Delhi Zoo Shankar Hathi Death cause: दिल्ली चिड़ियाघर के इकलौते अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत के कारण का खुलासा हो गया है. शंकर की मौत के करीब दो महीने बाद आई पोस्‍टमॉर्टम र‍िपोर्ट में शंकर को एक दुर्लभ बीमारी से पीड़‍ित बताया गया है. खास बात है क‍ि देश के क‍िसी भी च‍िड़‍ियाघर में हुई पहली घटना है. शंकर को ज‍िम्‍बाब्‍वे ने साल 1998 में भारत के पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि शंकर दयाल शर्मा को उपहार में द‍िया था.

दिल्ली जू में अचानक कैसे हुई शंकर हाथी की मौत अब हुआ खुलासा भारत का पहला