महिला की बदबू बनी मुसीबत पुलिस पकड़कर लाई थाने तलाशी फाख्ता हुए सबके होश
महिला की बदबू बनी मुसीबत पुलिस पकड़कर लाई थाने तलाशी फाख्ता हुए सबके होश
Delhi Police: दक्षिण दिल्ली में एक महिला के बैग से आ रही बदबू उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गई. इस महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Crime News: पॉलीथिन से आ रही तेज बदबू ने एक महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जी हां, यह मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है. दरअसल, इस इलाके के एक बाजार से गुजर नहीं महिला के साथ-साथ अजबी सी बदबू भी चल रही थी. यह महिला जिधर जाती, उधर अजीब सी बदबू फैल जाती. बाजार में मौजूद हर कोई इस अजीब सी बदबू के चलते महिला की तरफ देखता और फिर अपना मुंह फेर लेता.
इसी बीच, अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में तैनात हेडकॉस्टेबल संजीव मौके पर गश्त लगाते हुए पहुंच गए. जैसे ही वह इस महिला के करीब से गुजरे, तो उन्हें इस बदबू को पहचानने में बहुत देर नहीं लगी. बदबू पहचानने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दी और मौके पर महिला पुलिस अधिकारी को भेजने के लिए कहा. जब तक महिला पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंची, वह इस महिला का पीछा करते रहे. यह भी पढ़ें: खाली पड़ी रहीं दिल्ली एयरपोर्ट की सारी चेयर, पैसेंजर्स ने फर्श पर काट दी पूरी रात, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप… यह तस्वीरें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल की हैं. बोर्डिंग गेट नंबर 42सी पर पैसेंजर कुर्सियों पर बैठने की जगह फर्श पर बैठना और सोना पसंद कर रहे हैं. क्या है इसकी वजह, जानने के लिए क्लिक करें.
वहीं, जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर सोनू झा, हेडकांस्टेबल संजीव और महिला कांस्टेबल कामिनी मौके पर पहुंच गईं. महिला को हिरासत में लेकर अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके बाद, तलाशी में बैग के भीतर से वही निकला, जिसकी पुलिस को उम्मीद थी. दरअसल, बैग से आ रही बदबू गांजा नामक मादक पदार्थ की थी. इसी शक के चलते पुलिस ने इस महिला को हिरासत में लिया था और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें: 45000 Ft की ऊंचाई पर कर बैठा ऐसा कारनामा, IGIA में लैंड होते ही कर लिया गया अरेस्ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा… 45000 फीट की ऊंचाई पर एक शख्स ने इतनी सफाई से कारनामें को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि उसके कारनामे की भनक पहले ही दिल्ली पहुंच गई और उसके इंतजार में बहुत से लोग एयरपोर्ट पर खड़े है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, गिरफ्तार महिला के कब्जे से 2.20 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
Tags: Delhi police, Drugs caseFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed