शेख हसीना को सांस नहीं लेने देना चाहते युनूस फिर ठोका केस बेटी को भी लपेटा
Sheikh Hasina News: शेख हसीना की के पिछले साल सत्ता से बदखल होने के बाद से मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार उनके विरोधियों की सजा एक के बाद एक माफ करती जा रही है तो दूसरी और शेख हसीना और उनसे संबंधितों के खिलाफ लगातार केस ठोक रही है. अब एक नए केस में उनके और उनकी बेटी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.
