Opinion:इधर राहुल बेनकाब उधर तेजस्वी की पकड़ी गई चोरी विपक्ष को झूठ का चस्का
विपक्ष झूठ की राजनीति का आदी हो गया है. कभी भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का विपक्ष झूठ फैलाता है तो कभी सघन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को वोट चोरी का उपक्रम बताता है. राहुल गांधी तो ऐसी झूठ के लिए सर्वोच्च अदालत से फटकार भी सुन चुके. उन्हें ऐसी ीह झूठ के लिए गुजरात की एक अदालत ने सजा भी सुनाई थी.
