Opinion: चौकीदार चोर से वोट चोरी तकराहुल ने जब-जब घेरा तब-तब और खिला कमल
Rahul Gandhi vs ECI: बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग के SIR पर खूब बवाल जारी है. विपक्ष ने सड़क से संसद तक हंगामा खड़ा कर दिया है. तेजस्वी बिहार में तो राहुल देश स्तर पर आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि एसआईर के सहारे वो अपनी सियासी नैया पार लगा लेंगे.
