नानी का दाह-संस्‍कार कर लौट रहे नाती ने भी दुनिया को कह दिया अलविदा पढ़ें दर्दनाक कहानी

Road Accident: मृतक के परिजन बृज बिहारी चौहान ने बताया कि दो बाइक सवार हथुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में दाह-संस्कार के लिए गए थे. सोमवार की रात दाह-संस्कार से होकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी वाहन में टक्‍कर मार दी.

नानी का दाह-संस्‍कार कर लौट रहे नाती ने भी दुनिया को कह दिया अलविदा पढ़ें दर्दनाक कहानी
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. नानी का दाह-संस्‍कार कर वापस लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे में मृतक के ससुर घायल हो गए. एक ही दिन परिवार के दो सदस्‍यों की मौत से कोहराम मच गया. हर तरफ से रोने की आवाज आने लगी. परिजनों के विलाप करने से माहौल गमगीन हो गया. मृतक युवक सीवान जिले का रहने वाला था. गोपालगंज में दाह-संस्कार कर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना में दूसरा शख्‍स गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है. मृतक की पहचान नन्हे कुमार चौहान के रूप में की गई है. वह सीवान जिला के रघुनाथपुर थाने के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायल की पहचान सीवान के सरसड गांव के अर्जुन महतो के रूप में की गई है. अर्जुन मृतक के ससुर हैं. परिजनों ने अर्जुन महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बारातियों से भरी कार और तेज रफ्तार ट्रक में भीषण टक्‍कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत  मृतक के परिजन बृज बिहारी चौहान ने बताया कि दोनों बाइक सवार हथुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में दाह-संस्कार के लिए गए थे. सोमवार की रात दाह-संस्कार से होकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी वाहन में टक्‍कर मार दी. हादसे के बाद मीरगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक घर में एकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी दो बेटी और एक बेटा है. हादसे के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को मिलेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gopalganj news, Road AccidentsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 08:37 IST