गोपालगंज विधान सभा उपचुनाव: पिता लालू यादव का नाम लेकर कई बार इमोशनल हुए तेजस्वी यादव
गोपालगंज विधान सभा उपचुनाव: पिता लालू यादव का नाम लेकर कई बार इमोशनल हुए तेजस्वी यादव
Gopalganj assembly by-election: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी भावुक नजर आए. उन्होंने चुनावी मंच पर इमोशनल होकर कहा कि लालू प्रसाद आज तक भाजपा के सामने झुके नहीं. उनपर मुकदमा पर मुकदमा किया गया और जब बीमार हैं तब भी छापेमारी कराई गई.
हाइलाइट्सगोपालगंज में महागठबंधन की चुनावी रैली को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. अपनी स्पीच के दौरान पिता का नाम लेकर कई बार भावुक हुए तेजस्वी यादव.जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी रहे तेजस्वी के साथ.
गोपालगंज. विधानसभा उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. महागठबंधन की ओर से यहां एकता दिखाने की कोशिश की गई. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने एक मंच से रैली की. गोपालगंज विधानसभा के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे में महागठबंधन की रैली में सभी नेताओं के निशाने पर भाजपा रही. अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर कई बार काफी इमोशनल हो गए.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी मंच पर भावुक होकर कहा कि लालू प्रसाद आज तक भाजपा के सामने झुके नहीं है. उनपर मुकदमा पर मुकदमा किया गया और जब बीमार हैं तब भी छापेमारी कराई गई. जिस दिन सरकार बनाने के लिए बहुमत पेश कर रहे थे उस दिन भी भाजपा द्वारा रेड कराई गई.
उन्होंने कहा कि लालू जी का बुढ़ापा हो गया, बाल पक गए लड़ते-लड़ते, लेकिन झुके नहीं. आज भी लड़ाई जारी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पिता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यहां चुनावी रैली में इमोशनल हो गए.
सीएम नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं किए जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्हें चोट लगी है और वे चुनाव प्रचार करने नहीं आए तो बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि हराना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश से लोगों को बुला रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार से भाजपा को भगाया उस तरह से उत्तर प्रदेश से भी भाजपा को भगा दिया जाएगा. इसी काम में लालू और नीतीश कुमार लगे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by election, Bihar News, Gopalganj news, Lalu Prasad YadavFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 18:04 IST