पीएम मोदी ने मन की बात में बिहार की इस लाइब्रेरी का जिक्र किया जानिये क्यों
पीएम मोदी ने मन की बात में बिहार की इस लाइब्रेरी का जिक्र किया जानिये क्यों
PM Modi Man Ki Bat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हमारे आस-पास समाज की ऐसी बातों का जिक्र किया जाता है जो सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करती हैं. मनकी बात की 116वीं कड़ी में पीएम मोदी ने गोपालगंज की उस लाइब्रेरी का जिक्र किया जो बेहद ही खास है. यह डीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है.
हाइलाइट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के लाइब्रेरी का किया जिक्र,कहा-किताबों से दोस्ती बढ़ाएं. लाइब्रेरी से समाज में आ रहा बड़ा बदलाव, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें आ रहीं काम. डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है लाइब्रेरी, केंद्रीय पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे हैं छात्र.
गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में गोपालगंज की लाइब्रेरी का जिक्र लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लाइब्रेरी से समाज में बड़ा बदलाव आ रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें छात्रों के काम आ रही है. उन्होंने छात्रों से किताबों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि किताबों से दोस्ती बढ़ाने में जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोपालगंज में खुले लाइब्रेरी से आसपास के के कई शहरों में चर्चा होने लगी है. लाइब्रेरी खुलने से आसपास के 12 गांवों के युवा भी पुस्तकें पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं. गोपालगंज के 12 गांव के छात्रों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लाइब्रेरी के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है.
पीएम ने जिस लाइब्रेरी का जिक्र किया उसके बारे में जानिये
गोपालगंज के जिला शिक्षा कैंपस में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में आज छात्रों का रुझान बढ़ा है. यहां पर 100 सीट हैं लेकिन 150 से अधिक छात्र हर रोज पुस्तक पढ़ने के लिए आते हैं. छात्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइब्रेरी के बारे में चर्चा किए जाने पर खुशी जताई है. वहीं, दूसरी तरफ गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच का भी लाइब्रेरी ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. डीएम ने इस केंद्रीय पुस्तकालय और विकसित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Man Ki Baat, Pm narendra modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed