गोरखपुर दीपक मर्डर केस में जुबैर अहमद का एनकाउंटर बिहार के इस जिले से कनेक्शन
Zubair Encounter Case : गोरखपुर के दीपक गुप्ता नाम के युवक की हत्या पशु तस्कर गिरोह के गुर्गों ने कर दी थी. इस मामले में जब लगातार छापेमारी और जांच की गई तो अंततः आरोपी जुबैर निकला जिसको यूपी पुलिस ने घेर लिया और एनकाउंटर में उसको ढेर कर दिया. इस गिरोह की मिलीभगत पुलिस से तो निकली ही इसका कनेक्शन बिहार के गोपालगंज और सीवान से भी निकला है जो इसके बड़े नेटवर्क का सबूत है.
