लालू यादव के गढ़ में भी नहीं टिक सकी पुरानी राजनीति महागठबंधन का सूपड़ा साफ

Bihar Chunav Gopalganj Election Result : गोपालगंज के नतीजों में सबसे अहम भूमिका महिलाओं की रही, जिनके वोट सभी सीटों पर निर्णायक बनकर उभरे. नतीजों ने यह भी दिखाया कि ‘संगठित वोट-बैंक’ और ‘स्थानीय असंतोष’ का समीकरण किस तरह चुनावी मैदान में सियासी लड़ाई का स्वरूप बदल देता है.लालू प्रसाद का गृह ज़िला होने के बावजूद महागठबंधन को एक भी सीट न मिलना इस बात का साफ सबूत है.

लालू यादव के गढ़ में भी नहीं टिक सकी पुरानी राजनीति महागठबंधन का सूपड़ा साफ