बहन का पक्ष लेने पर बहनोई के भाई ने किया कांड गोपालगंज छात्र मर्डर का खुलासा

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले में छात्र सरताज आलम की हत्या मामले ने पूरे इलाके को हिला दिया है. इससे भी अधिक झटका लोगों को तब लगा जब इस मामले का खुलासा हुआ. दरअसल, वारदात की वजह घरेलू विवाद निकली. गोपालगंज पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, लेकिन इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

बहन का पक्ष लेने पर बहनोई के भाई ने किया कांड गोपालगंज छात्र मर्डर का खुलासा