प्यार से पाला कुत्ता बना खतरा डांट लगाने पर डॉगी ने काट लिया मालिक का कान

Pet Dog News: बिहार के गोपालगंज में एक हैरान करने वाली घटना ने सबको चौंका दिया जब पालतू कुत्ते ने अपने मालिक पर हमला कर उनके कान को काट डाला. यह दिल दहलाने वाला हादसा नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले में हुआ. खून से लथपथ कुत्ते के मालिक को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उनके कटे कान को जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं.

प्यार से पाला कुत्ता बना खतरा डांट लगाने पर डॉगी ने काट लिया मालिक का कान