Bihar Earthquake: भूकंप आते ही बिजली हो गयी थी गुल इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल गए थे मरीज और परिजन

Bihar Earthquake: भूकंप आते ही बिजली हो गयी थी गुल इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल गए थे मरीज और परिजन
हाइलाइट्सगोपालगंज में भी लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुये. भूकंप के झटके जब महसूस हुए तो सदर अस्पताल में भर्ती मरीज भी बाहर निकल गए. रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए. इस गोपालगंज में भी लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुये. बताया जा रहा है कि तीव्रता 5.2 था इसलिए किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके जब महसूस हुए तो सदर अस्पताल में भर्ती मरीज भी बाहर निकल गए. मरीज के परिजनों सुरक्षाकर्मी भी भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भवन से सुरक्षित बाहर निकल आए. हालांकि थोड़ी देर बाद लोगों ने राहत की सांस ली. भूकंप के झटके जब महसूस किए गए तब अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी. वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी की ओर से ऐहतियात तौर पर पूरे जिले की बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए काट दी गई. करीब 2:58 बजे बिजली सप्लाई काटी गई और 3:10 पर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई. बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. मॉल से सड़क पर आ गए थे लोग  गोपालगंज के कलेक्ट्रेट परिसर और कचहरी परिसर में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. कोर्ट परिसर के ऊंची भवन से लोग बाहर निकल कर खुले स्थान पर आ गए.  हालांकि कई लोगों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि महसूस भी नहीं हुए. वहीं ऐसे लोग जो कार्यालय मैं बैठे हुए थे उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए.  बताया जाता है कि 2:55 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. धरती कांपते ही शहर के विभिन्न मॉल में खरीदारी करने पहुंचे लोग भी सड़कों पर आ गए. नेपाल में था भूकंप का केंद्र  मिली जानकारी भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है. वहीं इसकी गहराई 10 किमी रही. बिहार के अलावा नेपाल के आस-पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार के पटना, गोपालगंज और अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Earthquake, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:04 IST