खुशखबरी! जीवन भर मान्य रहेगा यह सर्टिफिकेट PGT भर्ती में भी आएगा काम
खुशखबरी! जीवन भर मान्य रहेगा यह सर्टिफिकेट PGT भर्ती में भी आएगा काम
Shikshak Bharti, Teacher Vacancy in Haryana: हरियाणा में एसटीईटी और एचटीईटी परीक्षा पास करने वालों की वैलिडिटी लाइफ टाइम कर दी गई है. इसके अलावा वह पीजीटी भर्ती के लिए भी योग्य माने जाएंगे. इससे टीचर बनने का सपना देखने वालों की राह आसान हो जाएगी.
Shikshak Bharti, Teacher Vacancy in Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली एसटीईटी (State Teacher Eligibility Test) और एचटीईटी (Haryana Teacher Eligibility Test) की परीक्षाएं दी हैं, तो इसकी मान्यता अब जीवन भर के लिए होगी. यानी अब इसकी कोई वैलिडिटी खत्म नहीं होगी. आप इस सर्टिफिकेट के आधार पर आने वाली सभी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, अगर आपने एसटीईटी और एचटीईटी परीक्षा पास कर ली है, तो आप पीजीटी (Post Graduate Teacher) भर्तियों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.
शिक्षक भर्ती के लिए होती है पात्रता परीक्षा
कई राज्यों में शिक्षक भर्ती के लिए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है, जिसे एसटीईटी (STET) कहा जाता है, और हरियाणा में इसे एचटीईटी (HTET) कहा जाता है. अब हरियाणा लोक सेवा आयोग ने घोषणा की है कि एसटीईटी और एचटीईटी की वैधता जीवन भर रहेगी. इसके अलावा, हरियाणा में होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) भर्ती के लिए भी ये दोनों सर्टिफिकेट वैध माने जाएंगे.
सरकार के निर्देश पर फैसला
लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि यह निर्णय हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला हरियाणा में होने वाली पीजीटी भर्तियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इन भर्तियों के लिए एसटीईटी और एचटीईटी परीक्षाओं में पास अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएं पास की हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इधर सरकार की तरफ से भी इस संबंध में जानकारी दी गई है कि अब शिक्षक भर्तियों के लिए होने परीक्षाओं की वैलिडिटी लाइफ टाइम कर दी गई है. इसके अलावा इन परीक्षाओं में पास अभ्यर्थी पीजीटी भर्ती के लिए भी योग्य माने जाएंगे.
3069 PGT पदों पर भर्तियां
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य में विभिन्न विषयों के कुल 3069 पीजीटी पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिन अभ्यर्थियों ने एसटीईटी या एचटीईटी परीक्षा पास की है, वे 14 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये आवेदन लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं.
Tags: Ctet, Haryana Teacher, STET Admit Card, Teacher, Teacher Eligibility Test, Teacher job, TGT teachersFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed