सितंबर में रहेगी मौज छुट्टियों से होगी बल्ले-बल्ले इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holidays in September 2024: साल का 9वां महीना यानी सितंबर शुरू होने वाला है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ने हॉलिडे कैलेंडर देखना भी शुरू कर दिया है. अगस्त से शुरू हुआ त्योहारों का माहौल सितंबर में भी जारी रहेगा. जानिए सितंबर 2024 में स्कूल कब बंद रहेंगे.

सितंबर में रहेगी मौज छुट्टियों से होगी बल्ले-बल्ले इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली (School Holidays in September 2024). हर महीना अपने साथ कुछ नया लेकर आता है. नई तारीख और नए त्योहारों के साथ ही मौसम भी नया-नया सा लगता है. किसी भी महीने के शुरू होते ही लोग कैलेंडर देखना शुरू कर देते हैं. सितंबर 2024 कैलेंडर देखकर आप पूरे महीने की प्लानिंग एडवांस में कर सकते हैं. इसमें दर्ज छुट्टियों की लिस्ट से घूमने-फिरने या दूसरे कामों के लिए जरूरी छुट्टी का प्लान बनाना आसान हो जाता है (Schools Closed in September 2024). अगस्त महीना रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे त्योहारों से रचा-बसा था. देशभक्ति का प्रतीक स्वतंत्रता दिवस भी अगस्त में ही था. अगस्त से शुरू हुआ उत्सवी माहौल सितंबर में भी जारी रहेगा (Festivals in September 2024). धीमी फुहारों के साथ ही सितंबर महीने में सर्दी की गुलाबी शुरुआत हो सकती है. सितंबर 2024 में ओणम और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों की रौनक देखने को मिलेगी. अगर आप कहीं घूमने-फिरने का मूड बना रहे हैं तो जानिए सितंबर 2024 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज. September Holidays: हर राज्य का अपना हॉलिडे कैलेंडर एकेडमिक कैलेंडर शुरू होने के साथ ही हॉलिडे कैलेंडर भी तैयार कर दिया जाता है (September Holiday Calendar). सभी राज्यों के एकेडमिक और हॉलिडे कैलेंडर अलग-अलग होते हैं. कई प्रमुख त्योहारों पर देशभर में एक ही दिन छुट्टी रहती है. कई बार विशेष परिस्थितियों या किसी बड़ी परीक्षा के अवसर पर राज्य के खास जिलों में भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया जाता है. जानिए सितंबर 2024 में कितनी छुट्टियां मिलेंगी और कब-कब स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- 8 दिनों तक अटकी रही थीं सांसें, कंधार हाईजैक से हिल गया था देश September 2024 Festivals List: सितंबर 2024 त्योहार लिस्ट कई बड़े त्योहारों का जश्न अगस्त में मनाया जा चुका है. वहीं, कुछ की रौनक सितंबर में नजर आएगी. जानिए साल के 9वें महीने यानी सितंबर 2024 में किन त्योहारों पर स्कूल बंद रहेंगे. तारीखपर्वदिन5 सितंबर 2024ओणमगुरुवार6 सितंबर 2024हरतालिका तीजशुक्रवार7 सितंबर 2024गणेश चतुर्थीशनिवार15 सितंबर 2024थिरुवोनमरविवार16 सितंबर 2024ईद-ए-मिलादसोमवार September Schools Closed: सितंबर 2024 में लंबी छुट्टियों का मौका सितंबर 2024 में कई त्योहार एक साथ मनाए जाएंगे. जिन स्कूलों में ओणम (Onam 2024 Date) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024 Date), दोनों की छुट्टी रहती है, वहां के बच्चों की इस महीने मौज रहेगी. 5 सितंबर को ओणम की छुट्टी रहेगी, फिर 6 को तीज मनाई जाएगी और 7 को गणेश चतुर्थी. गणपति जी का खास त्योहार शनिवार को पड़ेगा लेकिन महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 7-10 दिन स्कूल बंद रहते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को लंबी छुट्टी मिल जाएगी. यह भी पढ़ें- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन कौन से हैं? UPSC में पूछे जा सकते हैं कुछ सवाल Long Weekends in September 2024: सितंबर 2024 के लॉन्ग वीकेंड 5 सितंबर को गुरुवार है और 7 सितंबर को शनिवार. अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो 6 सितंबर यानी शुक्रवार को छुट्टी ले सकते हैं. इस तरह से आपको रविवार तक पूरे 4 दिन मिल जाएंगे. इसके बाद ईद 16 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी, जोकि सोमवार है. अगर आप उस हफ्ते में कहीं जाना चाहते हैं और शनिवार को छुट्टी रहती है तो 14-16 सितंबर तक का प्लान आसानी से बना सकते हैं. सितंबर में मिलेंगे 5 वीकेंड कई स्कूल शनिवार और रविवार, दोनों दिन बंद रहते हैं. अगर आपके भी स्कूल या कॉलेज में शनिवार और रविवार, दोनों दिन छुट्टी मिलती है तो सितंबर में 9 दिनों की हॉलिडे तय है. दरअसल, इस महीने या सितंबर में 4 शनिवार और 5 रविवार हैं. वीकेंड्स का प्लान आप अपने संस्थान के हिसाब से बना सकते हैं. बता दें कि कुछ स्कूल महीने के तीसरे या आखिरी शनिवार को बंद रहते हैं. इस बार 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को रविवार रहेगा. वहीं 7, 14, 21 और 28 सितंबर को शनिवार है. Tags: Bank Holiday, Ganesh Chaturthi, School closedFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed