कहीं बारिश कहीं बाढ़ यूपी से बिहार तक इन स्कूल बंद जानें अपने जिले का हाल
कहीं बारिश कहीं बाढ़ यूपी से बिहार तक इन स्कूल बंद जानें अपने जिले का हाल
School Closed : बारिश की संभावना के चलते यूपी के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद हैं. इससे पहले कई जिलों में 17 और 18 सितंबर को भी स्कूल बंद थे. जबकि बिहार में गंगा नदी में उफान के चलते 76 स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है.
School Closed : उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश के चलते कई स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. यूपी के ब्रज क्षेत्र में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके चलते 12वीं तक के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके पहले 17 और 18 सितंबर को भी बारिश की वजह से यूपी के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी.
यूपी के साथ बिहार में भी 76 स्कूलों को 21 सितंबर 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, बिहार में गंगा नदी का जलस्तर कई जगह बढ़ गया है. गंगा में उफान के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. 21 सितंबर तक जिन ब्लॉक में स्कूल बंद हैं, उनमें अथमगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा, पटना सदर शामिल हैं. इन सभी जगहों के स्कूलों को खतरने वाले जोन के रूप में चिन्हित किया गया है.
8 ब्लॉक की 20 पंचायत के स्कूल बंद
अथमगोला-रामनगर दियारा
बाढ़-इब्राहिमपुर
बख्तियारपुर-चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी
दानापुर-अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर
फतुहा-मोमिन्दपुर
मनेर-गंगहारा, पतलापुर
मोकामा-शिवनार
पटना सदर-नकटा टोला दियारा
ये भी पढ़ें
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारियां शुरू, जारी हुआ पूरा शेड्यूल, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
IIT Bombay : JEE टॉपर्स की पहली पसंद क्यों है IIT बॉम्बे? इस बार सभी टॉप 10 ने लिया एडमिशन
Tags: Bihar weather, Education news, School closed, UP weather alertFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 07:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed