NEET में मिले थे 720 अंक दोबारा टेस्ट दिया तो घट गए नंबर अब नहीं हैं टॉपर

NEET UG Topper 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी री एग्जाम रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. एनटीए नीट यूजी री टेस्ट रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी री टेस्ट ने टॉपर्स की संख्या कम कर दी है. इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में किसी भी स्टूडेंट को 720 अंक नहीं मिले.

NEET में मिले थे 720 अंक दोबारा टेस्ट दिया तो घट गए नंबर अब नहीं हैं टॉपर
नई दिल्ली (NEET UG Topper 2024). नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी और इसका रिजल्ट 04 जून, 2024 को जारी किया गया था. इतिहास में पहली बार नीट यूजी परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली. नीट यूजी रिजल्ट जारी होते ही चर्चा में आ गया था. हर कोई नीट यूजी टॉपर लिस्ट और कटऑफ मार्क्स देखकर हैरान था. नीट यूजी ग्रेस मार्क्स पॉलिसी का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. फिर कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने नीट यूजी री एग्जाम आयोजित किया था. इस साल 1563 स्टूडेंट्स को नीट यूजी परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे (NEET 2024). विवाद बढ़ने पर कोर्ट ने इन सभी स्टूडेंट्स को दोबारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने का ऑप्शन दिया था. 23 जून को नीट यूजी री टेस्ट हुआ था. 1563 स्टूडेंट्स में से 813 ने नीट यूजी री टेस्ट दिया था. इनका रिजल्ट आज यानी 01 जुलाई, 2024 को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया गया. री टेस्ट में 5 ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होंने पहली नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक हासिल किए थे. NEET UG Topper: नीट यूजी 2024 टॉपर कौन है? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली. इसने न सिर्फ हर किसी को हैरान कर दिया, बल्कि पूरी परीक्षा और इसकी एजेंसी को जांच के दायरे में भी खड़ा कर दिया. नीट यूजी के 67 टॉपर्स में से 6 ऐसे थे, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इन 6 में से 5 उम्मीदवारों ने नीट यूजी री टेस्ट दिया था. बता दें कि इन पांचों ने मई में हुई परीक्षा में 720 अंक हासिल किए थे. लेकिन री टेस्ट में ये सभी उम्मीदवार 700 मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए. यह भी पढे़ं- लीक नहीं हुआ था नीट का पेपर, फिर क्यों किया स्थगित? कब आएगी PG की डेट? NEET UG Topper Marks: टॉपर को मिले 680 अंक नीट यूजी टॉपर लिस्ट में शामिल रहे इन स्टूडेंट्स में से जिसने री टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए, वह भी 700 के पार नहीं जा पाया. सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले उम्मीदवार को 680 अंक मिले हैं. इससे नीट यूजी 2024 टॉपर लिस्ट काफी बदल गई है. कुल टॉपर्स की बात करें तो अब संख्या 67 के बजाय 61 पर सिमट गई है. यह जानकारी हम टीवी 9 भारतवर्ष के हवाले से लगा रहे हैं. फिल्हाल एनटीए की तरफ से रिजल्ट रिपोर्ट का इंतजार है. यह भी पढ़ें- नीट एमडीएस काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है? सितंबर तक चलेगा प्रोसेस Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed