NEET JEE Merge in CUET: जेईई और नीट का सीयूईटी में विलय होगा या नहीं शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट

NEET JEE Merge in CUET: शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन प्रवेश परीक्षाओं को मिलाने का ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए.

NEET JEE Merge in CUET: जेईई और नीट का सीयूईटी में विलय होगा या नहीं शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट
NEET JEE Merge in CUET: नीट एवं जेईई की परीक्षा सीयूईटी में मर्ज नहीं होगी. इसकी पुष्टि स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन प्रवेश परीक्षाओं को मिलाने का ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए. गौरतलब है कि पिछले माह यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ‘अगले शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं, नीट और जेईई को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी से मिलाने की योजना है. साथ ही उन्होंने ने कहा था कि इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए यूजीसी की ओर से एक एक्सपर्ट्स की कमेटी भी गठित की जाएगी. यूजीसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने भी हाल ही में ऐसी ही योजना पर काम करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में व्यापक दृष्टिकोण के साथ देखा जाना चाहिए. जिसे लेकर अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल ऐसी किसी योजना पर काम नहीं किया जा रहा है. यानी कि नीट और जेईई की परीक्षाएं पहले की तरह अलग-अलग आयोजित की जाती रहेंगी. शिक्षा मंत्री ने कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें बताईं. ये भी पढ़ें- ITBP SI Sarkari Naukri 2022: ITBP में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी NEET UG Result 2022 5 Step: नीट यूजी रिजल्ट 5 स्टेप से करें चेक, यहां मिलेगी पूरी डिटेल ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dharmendra Pradhan, Education, Entrance examsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 14:18 IST