MP Board Exam 2023 : फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा 2 स्कूलों पर 35 लाख की फाइन

MP Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की फीस जमा न कर पाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. एमपी बोर्ड सचिव ने उन्हें परीक्षा में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया है. साथ ही ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई होगी.

MP Board Exam 2023 : फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा 2 स्कूलों पर 35 लाख की फाइन
भोपाल. मध्य प्रदेश के 11 से ज्यादा निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों के बोर्ड परीक्षा फॉर्म न भरने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हालांकि इन बच्चों के लिए एक राहत भरी खबर है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के सचिव श्रीकांत बनोठ ने आश्वासन दिया है कि इन बच्चों को परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा. बैठक के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों और प्राचार्यों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही है. आखिरी अल्टीमेटम के बाद फिलहाल 11 में से कुछ स्कूलों ने बच्चों के परीक्षा फॉर्म और फीस जमा करा दी है. हालांकि 582 से ज्यादा बच्चे अभी भी ऐसे हैं जिनकी परीक्षा फीस अब तक जमा नहीं हुई है. अब फीस जमा करने पर 5925 रुपये फाइन एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस 900 रुपये तय की थी. इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर थी. इसके बाद फीस जमा करने के लिए 100 रुपये फाइन के साथ कुछ दिन का और वक्त दिया गया था. यदि इसके बाद भी फीस नहीं जमा की जाती है तो इसके लिए 20 नवंबर तक 2000 रुपये फाइन थी. लेकिन 20 नवंबर तक भी कई सरकारी और निजी स्कूल बच्चों की फीस जमा नहीं कर सके. इसमें से 11 स्कूल तो भोपाल के ही थे. इसके बाद बोर्ड ने प्रति छात्र 5729 रुपये फीस लेने का आदेश दिया. इस हिसाब से स्कूलों को 11 करोड़ से अधिक भुगतान करना था. कुछ स्कूलों ने चंदा इकट्‌ठा करके अपने हिस्से की धनराशि जमा की. लेकिन अभी भी 582 ऐसे बच्चे हैं जिनकी बोर्ड परीक्षा फीस जमा नहीं हो सकी है. अब स्कूल माध्यमिक शिक्षा मंडल को 35 लाख रुपये जमा करेंगे. आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद भ्रष्टाचार पर मेहरबान सरकार! 280 अफसरों के खिलाफ जांच लंबित, ईओडब्ल्यू को नहीं मिली मंजूरी Barwani Crime News : 10 लाख बीमा राशि के लिए पिता की हत्या, सुपारी देकर करवाया एक्सीडेंट Bhopal News: BJYM की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए CM Shivraj, Congress पर साधा निशाना BJP का दावा...Congress नहीं चुनौती, बयान पर फिर सियासी 'रार' | Latest News | up24x7news.com MP CG महिला अग्निवीरों का जलवा : जबलपुर में दिखा पुरुषों से ज्यादा दम...देखें तस्वीरें Dhar News: Umang Singhar की तलाश में Police, Dhar स्थित बंगले की भी Police ने ली तलाशी | Latest News Raipur News: VIP Road में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में राजस्व विभाग, अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची Team मांग से सिंदूर, गले में मंगलसूत्र; लाल साड़ी पहने नाजनीन बोली- मर्जी से स्वीकारा सनातन धर्म; पति से... Umang Singhar पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, Shahpura स्थित बंगले पर पहुंची Police | Latest News | MP साहित्य के विश्वरंग में घुली शिल्पा के गानों की मदहोशी, ब्लॉकबस्टर गीतों पर जमकर झूमे दर्शक MP CG SuperFast 100 | MP Chhattisgarh News| Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें| 20 November 2022 मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद शिक्षकों ने  दिया 10 हजार चंदा कई स्कूलों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को करोड़ों की फीस जमा करने को लेकर आपस में ही बीच का रास्ता निकाला. कई स्कूलों के शिक्षकों ने ही 10-10 हजार रुपये चंदा दिया. ये भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड कहां से मिलेंगे? देखें अपडेट 5 मिनट में याद करें 10 शब्द, बहुत आसान है ये खास तरीका ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Board exam, Education, MP education departmentFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 18:54 IST