IIT Se MBA: 12वीं के बाद आईआईटी से एमबीए करने का मौका बन जाएंगे AI के मास्टर
IIT Se MBA: 12वीं के बाद आईआईटी से एमबीए करने का मौका बन जाएंगे AI के मास्टर
IIT Mandi MBA: आईआईटी मंडी ने 5 वर्षीय एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स अब आईआईटी मंडी से बीबीए+एमबीए की डिग्री ले सकते हैं. आईआईटी मंडी की ऑफिशियल वेबसाइट iitmandi.ac.in पर एमबीए कोर्स फीस, एडमिशन प्रोसेस व अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (IIT Mandi MBA). आईआईटी मंडी ने 5 सालों का इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स शुरू किया है. इसमें बीबीए एनालिटिक्स (ऑनर्स) और एमबीए डीएस और एआई) की पढ़ाई करवाई जाएगी. इसका मतलब है कि आईआईटी मंडी अब सिर्फ बीटेक जैसी टेक्निकल डिग्री ही नहीं देगा. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स भी देश के टॉप टेक्नोलॉजी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईटी मंडी की ऑफिशियल वेबसाइट iitmandi.ac.in पर एमबीए कोर्स से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
आईआईटी मंडी के मुताबिक, वह देश का पहला आईआईटी है, जो एमबीए कोर्स करवाएगा. बता दें कि 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा करवाई जाएगी. एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स कई अन्य संस्थानों में भी करवाया जाता है. इसमें बीबीए और एमबीए की पढ़ाई एक साथ करवाई जाती है. आईआईटी मंडी के इस इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में एनालिटिक्स, डेटा साइंस, स्टैटिस्टिक्स और मैथ्स जैसी टेक्निकल स्किल्स को भी शामिल किया गया है.
IIT Mandi MBA Syllabus: आईआईटी मंडी एमबीए सिलेबस में क्या है?
आईआईटी मंडी ने काफी सोच-समझकर इस कोर्स को तैयार किया है. इसमें कोई शक नहीं है कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी जिंदगी में शामिल हो चुका है. ऐसे में आईआईटी मंडी के एमबीए कोर्स के जरिए फ्यूचर में ऐसे बिजनेस लीडर को तैयार किया जा सकेगा, जो देश और दुनिया को आगे बढ़ा सके. एमबीए सिलेबस में मैनेजमेंट, एनालिसिस, मैथ एंड स्टैटिस्टिक्स, कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट को महत्व दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 21 IIM, 5500 सीटें, किसकी फीस है सबसे कम? कितने लाख का मिलेगा पैकेज?
IIT Mandi MBA Course: आईआईटी मंडी से एमबीए करने का क्या फायदा है?
आईआईटी मंडी से एमबीए करने के कई फायदे हैं. जानिए उनके बारे में-
1- आईआईटी का टैग मिल जाएगा.
2- 12वीं के बाद सीधे एमबीए कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा.
3- एआई की पढ़ाई के जरिए भविष्य में नौकरी की राह आसान हो जाएगी.
4- स्टूडेंट्स को 2 इंडस्ट्री में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, जिनमें से एक 6 महीने की होगी.
5- अगर कोई स्टूडेंट 3 साल तक का कोर्स पूरा करने के बाद क्विट करना चाहता है तो उसे बीबीए एनालिटिक्स की डिग्री मिल जाएगी.
6- अगर कोई 4 साल का कोर्स करने के बाद आईआईटी से बाहर जाना चाहेगा तो उसे बीबीए एनालिटिक्स (ऑनर्स) की डिग्री दी जाएगी.
7- जो स्टूडेंट 5 साल का कोर्स पूरा करेगा, उसे 2 अलग-अलग डिग्री दी जाएंगी- बीबीए एनालिटिक्स (ऑनर्स) (आईएमबीए के तहत), एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआई (आईएमबीए के तहत) मिलेगी.
यह भी पढ़ें- किस IIT की फीस है सबसे कम? 10 लाख में हो जाएगा बीटेक, समझिए हिसाब
Tags: Artificial Intelligence, Iit, MbaFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed