IIT से बिना JEE Main के पढ़ाई करने का अवसर ऐसे पाएं यहां दाखिला जानें डिटेल
IIT से बिना JEE Main के पढ़ाई करने का अवसर ऐसे पाएं यहां दाखिला जानें डिटेल
IIT Course: अक्सर देखा गया है कि 10वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग करने वाले अधिकांश युवाओं की पहली च्वाइस आईआईटी से पढ़ाई करने की होती है. लेकिन यहां से पढ़ाई करने के लिए JEE Main, Advanced एग्जाम को पास करना होता है. अगर इसे पास नहीं भी कर पाएं हैं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां इसके बिना भी एडमिशन मिल सकता है.
IIT Course: 10वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों की पहली पसंद आईआईटी होती है. इसके लिए उम्मीदवारों को JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को पास करना होता है. तभी आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है. अगर इस परीक्षा में असफल रहते हैं, तो यहां से पढ़ाई करना नामुमकिन है. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां इन परीक्षाओं के बिना आईआईटी में दाखिला मिल सकता है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास, 15 सितंबर, 2024 को IIT मद्रास डेटा साइंस एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. सितंबर 2024 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार डेटा साइंस और एप्लीकेशन के लिए IITM BS डिग्री कोर्स के लिए IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. क्वालीफायर परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी और क्वालीफायर परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा.
आईआईटी में इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार जो भी कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा को पास किए हैं, वे आयु या शैक्षणिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं. स्कूली छात्र जो अपनी कक्षा 11वीं की अंतिम परीक्षा दे चुके हैं, वे अपने ग्रुप/स्ट्रीम/बोर्ड की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं, जो योग्य हैं वे कक्षा 12वीं पास करने के बाद इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाएं.
होम पेज के टिकर पर उपलब्ध स्टडी एट आईआईटीएम लिंक पर क्लिक करें.
एक नया ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को नॉन-कैंपस बीएस डिग्री पर क्लिक करना होगा.
डेटा साइंस कोर्स पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके विवरण भरें.
अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
आईआईटी में इस कोर्स में आवेदन करने का शुल्क
सामान्य श्रेणी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 3000 रुपये
एससी/एसटी श्रेणी/पीडब्ल्यूडी (>= 40% विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1500 रुपये
एससी/एसटी कैटेगरी के पीडब्ल्यूडी (>= 40% विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये
भारत के बाहर किसी परीक्षा केंद्र में क्वालीफायर परीक्षा लिखने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त परीक्षा सुविधा शुल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.
Tags: Iit, IIT Madras, Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed