IIT कानपुर में पढ़ाई का शानदार मौका मिलेगी स्कॉलरशिप जानें डिटेल
IIT कानपुर में पढ़ाई का शानदार मौका मिलेगी स्कॉलरशिप जानें डिटेल
IIT Kanpur Scholarship: आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. आईआईटी कानपुर ने 6 स्कॉलरशिप की घोषणा की है. आईआईटी कानपुर के यूजी व पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए इन स्कॉलरशिप का फायदा उठाया जा सकता है. इसके लिए योग्य कैंडिडेट को sspc@iitk.ac.in पर ईमेल के जरिए आवेदन करना होगा.
नई दिल्ली (IIT Kanpur Scholarship). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन का सपना देखते हैं. इसके लिए न सिर्फ जेईई और गेट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाएं पास करनी होती हैं, बल्कि महंगी फीस भी जमा करनी पड़ती है. हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई हैं. आईआईटी कानपुर के अंडरग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 5 स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर हर साल यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के योग्य स्टूडेंट्स को खास स्कॉलरशिप प्रदान करता है. स्कॉलरशिप के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है, योग्य स्टूडेंट का चयन कैसे किया जाएगा.. इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी आईआईटी की सीनेट स्कॉलरशिप्स एंड प्राइजेस (एसएसपीसी) कमेटी को सौंपी जाती है. यह कमेटी अलग-अलग पुरस्कारों, स्कॉलरशिप और अवॉर्ड के लिए सबसे योग्य स्टूडेंट्स का चयन करती है.
यह भी पढ़ें- MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें सरकारी कॉलेज में दाखिले के नियम
आईआईटी कानपुर स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?
जो स्टूडेंट्स आईआईटी कानपुर की स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठाना चाहके हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप फॉर्म और योग्यता मानदंड के साथ एक नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा. योग्य स्टूडेंट्स को वही फॉर्म भरकर एसएसपीसी ऑफिल की ई-मेल आईडी sspc@iitk.ac.in पर भेजना होगा. आप चाहें तो FB 272 E, एसएसपीसी कार्यालय, C/O DOSA कार्यालय, आईआईटी कानपुर पर जाकर भी फॉर्म जमा कर सकते हैं.
IIT Kanpur Scholarship: आईआईटी कानपुर स्कॉलरशिप 2024
आईआईटी कानपुर में एडमिशन (IIT Kanpur Admission) हासिल करने के लिए आप निम्न स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं-
1- मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (Merit Cum Means Scholarship)
एससी/एसटी कैटेगरी के जिन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की एनुअल इनकम 4,50,000 रुपये से कम है, वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह स्कॉलरशिप मिलने पर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की ट्यूशन फीस नहीं जमा करनी होगी. साथ ही उन्हें हर महीने 1,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
2- इंस्पायर स्कॉलरशिप (Inspire Scholarship)
जेईई परीक्षा में जिन स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक 10,000 के अंदर में हो, वह इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत स्टूडेंट्स को हर सेमेस्टर 30,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति और 20,000 रुपये रिसर्च के लिए मिलते हैं.
3- डोनर स्कॉलरशिप (Donor Scholarship)
IIT कानपुर पढ़ाई में होशियार और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को डोनर स्कॉलरशिप प्रदान करता है. डोनर स्कॉलरशिप के तहत अलग-अलग आधार पर स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है. इसकी डिटेल्स आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
4- फ्री-बेसिक-मेस स्कॉलरशिप (Free Basic Mess Scholarship)
एससी/एसटी कैटेगरी के जिन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की सालाना इनकम 4,50,000 रुपये से कम है, उन्हें इस स्कॉलरशिप के तहत मुफ्त बेसिक मेस बिल मिलता है. इससे पढ़ाई के दौरान खाने-पीने के खर्च से मुक्ति मिल सकती है.
5- एक्सटर्नल स्कॉलरशिप (External Scholarship)
एक्सटर्नल स्कॉलरशिप के तहत आईआईटी कानपुर अपने स्टूडेंट्स को कई तरह की बाहरी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने में मदद करता है.
6- स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप (Sports Scholarship)
आईआईटी कानपुर के जो स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट में खेल-संबंधी गतिविधियों का नेतृत्व करते हैं, उन्हें पढ़ाई के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसके तहत स्टूडेंट्स को हर साल 1,000 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Breaking! कल जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट, नोट करें टाइम और वेबसाइट
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
Tags: Education news, Iit kanpur, ScholarshipsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 06:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed