IIT से बिना GATE के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलता है यहां एडमिशन
IIT से बिना GATE के पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलता है यहां एडमिशन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से मास्टर डिग्री करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आईआईटी के इस कोर्स में बिना GATE के भी एडमिशन पा सकते हैं. अगर आप भी यहां एडमिशन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद अधिकांश लोगों का सपना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई करने का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को GATE की परीक्षा को पास करना होता है. बिना इस परीक्षा को पास किए आईआईटी से मास्टर डिग्री करना नामुमकिन होता है. अगर आपका भी मन आईआईटी से मास्टर डिग्री हासिल करने का है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब बिना GATE के भी आईआईटी से पढ़ाई कर सकते हैं.
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) और E&ICT एकेडमी ने सिंपलीलर्न के सहयोग से डेटा एनालिटिक्स और जेनरेटिव AI में नए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किए हैं. प्रोग्राम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट simplilearn.com के जरिए 21 जुलाई तक नए सर्टिफिकेट प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
देनी होगी इतनी फीस
यह कोर्स डेटा एनालिटिक्स और अन्य टेक्नोलॉजी में स्किल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और IIT गुवाहाटी और E&ICT एकेडमी, डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम के लिए जेनरेटिव AI के लिए प्रवेश शुल्क 1,19,900 रुपये (करों और सभी लागू कार्यक्रम शुल्क सहित) है.
कोर्स में होंगे ये सभी शामिल
उम्मीदवार को इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट द्वारा लाइव ऑनलाइन कक्षाओं और IIT गुवाहाटी फैकल्टी और IBM स्पेशलिस्टों से इंटरैक्टिव मास्टरक्लास, 25 से अधिक प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स, IIT गुवाहाटी कैंपस इमर्शन, हैकथॉन और IBM द्वारा आयोजित मुझसे कुछ भी पूछें सेशनों की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, प्रोग्राम में एक्सेल, SQL, प्रोग्रामिंग फंडामेंटल, गणितीय और सांख्यिकीय कंप्यूटिंग, Tableau के साथ डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, जेनरेटिव AI, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और कई अन्य जैसी कॉन्सेप्ट शामिल होंगी. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को आईआईटी गुवाहाटी और ईएंडआईसीटी की एक्जीक्यूटिव एल्युमिना स्थिति भी मिलेगी और सिम्पलीलर्न द्वारा प्रदान की जाने वाली जॉबअसिस्ट सेवा तक पहुंच भी मिलेगी.
सिम्पलीलर्न के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद नारायणन ने कहा है कि नौकरी बाजार में डेटा एनालिटिक्स और एआई में स्किल प्रोफेशनल्स की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. मैकिन्से के अनुसार इन क्षेत्रों में स्किल प्रोफेशनल्स की आवश्यकता सालाना 50 प्रतिशत बढ़ रही है, जो योग्य प्रतिभा की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दर्शाती है.
आईआईटी के इस कोर्स में कौन पा सकता है एडमिशन
उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उनके ग्रेजुएट स्कोरकार्ड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
पूर्व कार्य अनुभव अनिवार्य नहीं है, हालांकि प्रोत्साहित किया जाता है.
कोडिंग अनुभव या विशिष्ट तकनीक के बिना उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक बयान के अनुसार प्रोग्राम विविध शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समायोजित करने और उन्हें डेटा एनालिटिक्स और जनरेटिव एआई स्किल से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें…
पूजा खेडकर के बाद अब ये कौन? साइकिल चलाते हैं, घुड़सवारी करते हैं, पर विकलांगता कोटे से बने IAS
22 लाख छात्रों का क्या होता है? CJI चंद्रचूड़ ने पूछे एक के बाद कई सवाल, NEET सुनवाई के दौरान SC में क्या-क्या हुआ
Tags: Iit, IIT GuwahatiFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed