बिना JEE परीक्षा के IIT में पढ़ने का मौका यहां से कीजिए AI का डिग्री कोर्स

IIT Jodhpur AI Degree: अगर आपकी आईआईटी में पढ़ने की तमन्‍ना अधूरी रह गई हो, तो पूरी कर लीजिए आईआईटी जोधपुर( IIT Jodhpur)आपको अपने यहां से डिग्री कोर्स करने का मौका दे रहा है. वह भी बिना किसी एंट्रेस या जेईई स्‍कोर (JEE Score) के. आइए समझते हैं कैसे?

बिना JEE परीक्षा के IIT में पढ़ने का मौका यहां से कीजिए AI का डिग्री कोर्स
IIT Jodhpur AI Degree: अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपका सपना IIT में पढ़ने का है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. IIT जोधपुर आपको यह अवसर दे रहा है. जी हां, इस संस्थान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बीएस का डिग्री कोर्स किया जा सकता है. यहां नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत छात्रों को कई चरणों में सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. पहले साल में एडमिशन लेने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, दूसरे साल में डिप्लोमा, तीसरे साल में बीएससी की डिग्री और चौथे साल के अंत में बीएस की डिग्री प्रदान की जाएगी. कैसे होगी पढ़ाई? IIT जोधपुर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स में एप्लाइड AI और डेटा साइंस में बीएससी/बीएस की पढ़ाई कराई जाएगी. इन कोर्सेज की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी, जिससे छात्र कहीं से भी पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्रों को IIT जोधपुर में सालाना ट्रेनिंग भी दी जाएगी. IIT जोधपुर ने फ्यूचरेंस यूनिवर्सिटी (Futurense University) के साथ मिलकर एप्लाइड AI और डेटा साइंस में बीएससी या बीएस कोर्स शुरू किया है. Success Story: रामलाल के हाथ लगा जैकपॉट, इतने सालों से आजमा रहे थे किस्‍मत, एक झटके में पलट गई जिंदगी JEE स्कोर जरूरी नहीं IIT जोधपुर के एप्लाइड AI और डेटा साइंस डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं है, और JEE स्कोर की भी जरूरत नहीं होगी. यह कोर्स उन प्रोफेशनल्स के लिए भी है, जो पहले से किसी जॉब में हैं, क्योंकि कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी इसलिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी यह कोर्स कर सकता है. UPSC Story: IAS बनने छोड़ी 28 लाख की नौकरी, पढ़ाई के लिए लिया 20 लाख का लोन Tags: Admission Guidelines, Iit, IIT alumnus, IIT BHUFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed