बिहार में खतरनाक सियासत शुरू! इटावा कांड के बहाने आग भड़काने का खेल समझिये

Bihar Caste Politics: उत्तर प्रदेश के इटावा कांड ने अब बिहार की सियासत में आग लगा दी है. मोतिहारी के टिकुलिया गांव में ब्राह्मणों के पूजा-पाठ पर रोक का बोर्ड और ब्रह्मेश्वर मुखिया को लेकर तेजर होती सियासत ने बिहार को फिर से जातीय तनाव की कगार पर ला खड़ा किया है. क्या यह सब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने की साजिश है? क्या बिहार फिर से 90 के दशक के जातीय नरसंहारों की छाया में जाएगा? आइए समझें कि यह बिहार की सियासत को कैसे प्रभावित कर सकता है.

बिहार में खतरनाक सियासत शुरू! इटावा कांड के बहाने आग भड़काने का खेल समझिये