लद्दाख में सेना की पहली महिला अधिकारी कौन हैं UPSC में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल
लद्दाख में सेना की पहली महिला अधिकारी कौन हैं UPSC में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल
General Knowledge Questions: यूपीएससी, एसएससी जैसी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान एक ऐसा सेक्शन है, जिसमें देश-दुनिया के किसी भी हिस्से से कुछ भी पूछा जा सकता है. जनरल नॉलेज क्विज स्पेशल में जानिए भारत की कुछ चर्चित महिलाओं के नाम.
नई दिल्ली (General Knowledge Questions). इन दिनों महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. उन्हें टॉप सरकारी नौकरी से लेकर मेडिकल, पुलिस, नेवी, इंजीनियरिंग जैसी हर फील्ड में कमान संभालते हुए देखा जा सकता है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी महिलाओं की प्रेरणा हैं. वह 2022 से देश का सबसे उच्च पद संभाल रही हैं. इन दिनों ज्यादातर टॉप पोजिशन पर महिलाओं की मौजूदगी दर्ज की जा रही है.
बोर्ड परीक्षा से लेकर यूपीएससी और अन्य बड़ी परीक्षाओं की टॉपर लिस्ट तक में लड़कियों का बोलबाला है. यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, राज्य प्रशासनिक सेवाओं समेत ज्यादातर परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान का पैटर्न लगभग एक जैसा होता है. अगर आप इस साल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या जीके ओलंपियाड आदि में भाग ले रहे हैं तो जानिए भारत की कुछ ऐसी चर्चित महिलाओं के नाम, जो किसी सेक्टर में सबसे पहले काबिज होने में सफल हो पाई हैं (GK Quiz).
Famous Women Personalities India: भारत की सबसे चर्चित महिलाएं
1- प्रीति रजक (Preeti Rajak)- भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार
2- जस्टिस रितु बाहरी (Justice Ritu Bahri)- उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश
3- नीना सिंह (Neena Singh)- CISF की पहली महिला महानिदेशक (Director General)
4- डॉ. अक्षता कृष्णमूर्ति (Dr. Akshata Krishnamurthy)- मंगल ग्रह पर रोवर संचालित करने वाली पहली भारतीय नागरिक
5- इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising)- भारत की पहली महिला एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (Additional Solicitor General of India)
6- के. फातिमा वसीम (K. Fatima Wasim)- सियाचिन में ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला चिकित्सा अधिकारी
7- के. गीतिका कौल (K. Geetika Kaul)- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला चिकित्सा अधिकारी
8- प्रमिला मलिक (Pramila Mallik)- ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष (Odisha Legislative Assembly)
9- दीपिका मिश्रा (Deepika Mishra)- वीरता पदक (Gallantry Medal) प्राप्त पहली महिला वायुसेना अधिकारी
10- गीता राणा (Geeta Rana)- लद्दाख में सेना की पहली महिला अधिकारी
11- लांस नायक मंजू (Lance Naik Manju)- भारतीय सेना की पहली महिला स्काईडाइवर
12- अल्का मित्तल (Alka Mittal)- ONGC की पहली महिला अध्यक्ष
13- पीटी उषा (PT Usha)- पहली महिला अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association)
14- मेघना अहलावत (Meghna Ahlawat)- पहली महिला अध्यक्ष, भारतीय टेबल टेनिस संघ (Table Tennis Federation of India)
15- माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch)- SEBI की पहली महिला अध्यक्ष
16- अवनी चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi)- भारत की पहली महिला फाइटर पायलट (Female Fighter Pilot)
17- लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा (Lt Col Jyoti Sharma)- भारतीय सेना की पहली महिला जज
18- आयशा अजीज (Ayesha Aziz)- भारत की सबसे युवा महिला पायलट (Youngest female pilot of India)
19- फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल (Flight Lieutenant Hina Jaiswal)- वायुसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर
20- सब लेफ्टिनेंट शिवांगी जोशी (Sub Lieutenant Shivangi Singh)- नौसेना (Indian Navy) की पहली महिला पायलट
21- इंदु मल्होत्रा (Indu Malhotra)- सुप्रीम कोर्ट में जज बनी पहली महिला वकील
22- इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
23- प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (Pratibha Devisingh Patil)- भारत की पहली महिला राष्ट्रपति
24- डॉ. आनंदीबाई जोशी (Anandibai Gopalrao Joshi)- भारत की पहली महिला डॉक्टर
25- सुचेता कृपलानी (Sucheta Kripalani)- भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री
Tags: Competitive exams, SSC exam, UPSCFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed