डीयू के दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ugadmissionuodacin पर आज ऐसे करें चेक

DU UG Admission 2024: डीयू दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज जारी करेगा. जो भी छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए DU CSAS सीट अलॉटमेंट के लिए अप्लाई किए हैं, वे सीधे इस लिंक ugadmission.uod.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

डीयू के दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ugadmissionuodacin पर आज ऐसे करें चेक
DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र जो भी दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए DU CSAS सीट अलॉटमेंट के लिए आवेदन किए हैं, वे DU CSAS की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों को 27 अगस्त तक सीट स्वीकार करनी होगी. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://ugadmission.uod.ac.in/ के जरिए भी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल CUET UG के लिए नॉर्मलाइज्ड स्कोर की जगह रॉ स्कोर जारी किया है. प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए समान मेरिट स्कोर वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को हल करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय इस क्रम में टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी लागू करेगा. जिस उम्मीदवार के कक्षा 12वीं के टॉप थ्री विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होगा, उसे वरीयता दी जाएगी. कक्षा 12वीं के टॉप फोर विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों के टॉप फाइव विषयों के कुल अंकों का प्रतिशत अधिक माना जाएगा. इसके बाद, जिस उम्मीदवार की कक्षा 10वीं की मार्कशीट के अनुसार जन्मतिथि पहले होगी, उसे वरीयता दी जाएगी. अंतिम विकल्प उम्मीदवारों के नामों का वर्णानुक्रम है. अलॉटमेंट के पहले दौर में कुल 97,387 छात्रों को सीटें आवंटित की गईं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले अलॉटमेंट में अतिरिक्त सीटें भरने का फैसला किया है ताकि वे 29 अगस्त को शैक्षणिक सेशन शुरू कर सकें. अलॉटमेंट में प्रदर्शन आधारित प्रोग्रामों में प्रवेश और सीडब्ल्यू, ईसीए, खेल और वार्ड, और ईसाई उम्मीदवारी के लिए अतिरिक्त कोटा शामिल नहीं था. विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार कॉमन सेट अलॉटमेंट सिस्टम CSAS UG के फेज I के लिए 2,45,287 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 1,85,543 उम्मीदवारों ने CSAS के फेज- II में अपने प्रोग्राम और कॉलेज वरीयता संयोजन प्रस्तुत किए. विश्वविद्यालय को इस वर्ष छात्रों द्वारा कुल 1,72,18,187 वरीयताएं प्राप्त हुई हैं. ये भी पढ़ें… NTPC में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, आवेदन करने की कल अंतिम तिथि, 280000 पाएं सैलरी इस कॉलेज से की BDS की पढ़ाई, फिर एक फिल्म ने बना दिया IPS Officer, अब क्यों चर्चा में हैं बने Tags: Delhi UniversityFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed