सीबीएसई रिजल्ट से पहले समझें बोर्ड की पॉलिसी हर डेडलाइन का रखें हिसाब-किताब
सीबीएसई रिजल्ट से पहले समझें बोर्ड की पॉलिसी हर डेडलाइन का रखें हिसाब-किताब
CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की सूचना cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर दी जाएगी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट से पहले समझें बोर्ड की एग्जाम पॉलिसी.
नई दिल्ली (CBSE Board Result 2024). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट तैयार हो चुका है. इस साल करीब 38 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन दिया गया है. उसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई रिजल्ट 2024 से जुड़ा हर अपडेट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर चेक करें.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले एक शेड्यूल की जानकारी दी है (CBSE Results 2024). इसमें मार्कशीट वेरिफिकेशन, आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन संबंधित कई महत्वपूर्ण चीजों की तिथि बताई गई है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह सीबीएसई बोर्ड के इस शेड्यूल का पालन अनिवार्य रूप से करें. सीबीएसई बोर्ड ने डिजिलॉकर का एक्सेस कोड शेयर किया है. डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करते समय इस कोड की जरूरत पड़ेगी.
CBSE Board Result Policy: सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट पॉलिसी क्या है?
सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, सीबीएसई 10वीं, 12वीं आंसर शीटों का मूल्यांकन करने के लिए एक नीति बनाई गई है. इस नीति के आधार पर वह सुनिश्चित करता है कि आंसर शीटों का मूल्यांकन सही है और सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में किसी तरह की कोई गलती नहीं है. इसके बावजूद अगर कोई स्टूडेंट अपने बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह उसकी दोबारा जांच करवा सकता है. साथ ही स्टूडेंट को आंसर कॉपी देखने का अवसर भी दिया जाता है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद का शेड्यूल
How to check CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर अपने मार्क्स चेक करके मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर पर भी अपने मार्क्स देख पाएंगे. सिर्फ यही नहीं, सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट न होने की स्थिति में भी स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं होगी. तब वह अपना बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए चेक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.5% पास, समझें ग्रेडिंग सिस्टम
नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा? पेपर लीक होने से परेशान हैं परीक्षार्थी, जानें अपडेट
Tags: Cbse, CBSE board results, Cbse newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed