अपराधियों की हिम्मत तो देखिए! पहले बाइक चोरी की फिर पीछा करने वाले की ली जान
अपराधियों की हिम्मत तो देखिए! पहले बाइक चोरी की फिर पीछा करने वाले की ली जान
Sasaram News: बिहार के सासाराम में अपराधियों ने बिहार पुलिस के तमाम दावों को ठेंगा दिखाते हुए न सिर्फ एक स्वास्थ्य कर्मी की बाइक चुरा ली बल्कि गोली मारकर उनकी हत्या भी कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
रोहतास. बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में एक स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के अऊंआ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी भानु प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कैमूर जिला के कुदरा थाना के सकरी गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र थे. वह कैमूर जिला के भभुआ में स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कंट्रोलर ऑफिसर के पद पर तैनात थे.
बताया जाता है कि बीती रात कैमूर के सकरी गांव में भानु प्रताप के घर से कुछ लोग बाइक चुराकर भागने लगे. यह देखकर वह अपनी कार निकाल कर कार से ही बाइक चोर का पीछा करने लगे. बाइक का पीछा करते-करते वे लोग कैमूर जिला से रोहतास जिला में चले आए. शिवसागर के अऊंआ के पास पीछा करते-करते भानु प्रताप ने बाइक चोरों को रोकने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी और भानु प्रताप को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही भानु प्रताप की मौत हो गई.
इस घटना के दौरान परिवार के एक अन्य युवक पर भी फायरिंग की गई. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम सासाराम के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. कैमूर जिला के सकरी में कार से बाइक चोरों का पीछा करते रोहतास में आने पर जिस तरह से बाइक चोर अपराधियों ने गोली मार कर भानु प्रताप की हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी है. वारदात के दौरान साथ रहे मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि इस दौरान आसपास के थाना को लगातार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
Tags: Bihar News, Crime News, Rohtas Nagar, Sasaram newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 10:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed