बिहार के इस जिले में है अद्भुत 11 मुखी हनुमान मंदिर कथा और मान्यताएं जानिये
Sasaram 11 Mukhi Hanuman Mandir: बिहार में एकमात्र 11 मुखी रुद्र अवतार हनुमान जी की प्रतिमा रोहतास जिले में अवस्थित है. हनुमान जी ने कालकार मुख राक्षस का वध करने के लिए 11 मुखी रुद्रावतार लिया था. उत्तराखंड और राजस्थान के बाद बिहार के 11 मुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना सासाराम में की जाती है.
