बिहार पुलिस लालू-तेजस्वी से जुड़े सवाल पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान जानें
बिहार पुलिस लालू-तेजस्वी से जुड़े सवाल पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान जानें
NEET paper leak Case Update :शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम बिहार सरकार के लगातार सपंर्क में है और कुछ अहम जानकारियां भी हमारे पास आई हैं. पटना पुलिस जांच कर केस की तह तक जा रही है और डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर रही है.
नई दिल्ली : नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार शाम को भारत सरकार की ओर से रुख साफ कर दिया कि पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में बिहार पुलिस की तरफ से की जा रही इन्वेस्टिगेशन को भी सराहा. साथ ही बताया कि भारत सरकार और बिहार पुलिस के आला अफसर इस मामले में लगातार संपर्क में है.. डिटेल्ड रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा और दोषी चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि सिकंदर यदुवेंदु, तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम से और यादव फैमिली को लेकर किए गए सवालों पर वो चुप्पी साध गए.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम बिहार सरकार के लगातार सपंर्क में है और कुछ अहम जानकारियां भी हमारे पास आई हैं. पटना पुलिस जांच कर केस की तह तक जा रही है और डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर रही है. जांच में उकने पास भी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं. इस डिटेल्ड रिपोर्ट को वो जल्द ही भारत सरकार का भेजेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पटना पुलिस का काम सराहनीय है, जो इस केस का उन्होंने खुलासा किया. हम उनकी जांच से संतुष्ट हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हो या उसका कोई भी बड़े से बड़ा शख्स हो, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे.
हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा द्वारा सिकंदर को लेकर लालू और तेजस्वी यादव का नाम लिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कन्नी काट दी. इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
एक पत्रकार की ओर से जब पूछा गया कि तेजस्वी के पीए की इस पूरे केस में क्या संलिप्तता थी तो इस पर प्रधान ने कहा कि अपील करना चाहता हूं कि आज के दिन मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं शिक्षा विभाग के दायित्व में हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. छात्रों का हित मेरी प्राथिमकता है. कई मेल मेरे पास आई हैं, जिनमें कई नाराजगी भरी भी हैं. मेरे पास उन्हें स्वीकार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. उनकी नाराजगी वाजिब है. उनकी बात हमें सुननी है. जो भी न्यायोतिचत मार्ग होगा, उसे करना सरकार का दायित्व है.
एक सवाल के जवाब में कि अनुराग ने पेपर देने के बाद इकबालनामा दिया, जिसमें पूरा मामला विस्तार में बताया इसको लेकर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं.
Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, NEET, Neet exam, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 20:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed