बिहार: बड़ी साजिश में लगे नक्सली राजेश गुप्ता के घर एनआइए की रेड कुख्यात विजय आर्या की गिरफ्तरी के बाद हुई कार्रवाई
बिहार: बड़ी साजिश में लगे नक्सली राजेश गुप्ता के घर एनआइए की रेड कुख्यात विजय आर्या की गिरफ्तरी के बाद हुई कार्रवाई
Bihar News: आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एनआइए की टीम शुक्रवार की सुबह नक्सली राजेश गुप्ता के पैतृक गांव पहुंची तथा उसके घर में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम कई कागजात व दस्तावेज अपने साथ ले गई है. बता दें कि इससे पहले कुख्यात नक्सली विजय आर्या की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
सासाराम. रोहतास जिला में फिर से नक्सली गतिविधियों को तेज करने की मुहिम में लगे राजेश गुप्ता के ठिकानों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की है. रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव में नक्सली राजेश गुप्ता के पैतृक आवास पर एनआईए की छापामारी हुई है. शुक्रवार की सुबह से ही एनआईए की टीम समहुता गांव पहुंच गई तथा पूरे घर को खंगाला. यहां तक कि घर के अंदर जमीन में खोदकर भी छानबीन की. लगभग दो घंटे चले इस रेड में एनआइए की टीम को क्या मिला है यह पता नहीं चल सका है.
बता दें कि राजेश गुप्ता गया के चर्चित कुख्यात हार्डकोर नक्सली विजय आर्या का बेहद करीबी माना जाता है. 28 जुलाई 2022 को रोहतास पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से इसे अमझोर इलाके से गिरफ्तार किया था. चूंकि विजय आर्य से जुड़े मामले की जांच पहले से एनआइए की टीम कर रही है ऐसे में राजेश गुप्ता के गांव में भी एनआइए की टीम छापेमारी की है.
यहां यह भी बता दें कि गंगा-सोन-विंध्याचल कमेटी का वह सक्रिय सदस्य है. पिछले कुछ महीनों से औरंगाबाद, रोहतास तथा कैमूर के इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहे ईंट भट्ठा तथा विभिन्न सरकारी योजना में ठेकेदारों से लेवी की वसूली की भी चर्चा थी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Naxalites, NIA, Sasaram news, Sasaram policeFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 15:56 IST