क्या आपने कभी 150 किलो का 12 फीट लंबा मगरमच्छ देखा है वन विभाग ने 10 दिन की मशक्कत के बाद पकड़ा
क्या आपने कभी 150 किलो का 12 फीट लंबा मगरमच्छ देखा है वन विभाग ने 10 दिन की मशक्कत के बाद पकड़ा
Huge Crocodile Caught: रोहतास जिला के इंद्रपुरी में सोन नदी पर बराज बनाया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी के माध्यम से नहर में मगरमच्छ पहुंच गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन हलकान हो गया. सिंचाई विभाग तथा वन विभाग ने लोगों को आगाह किया था कि वे लोग फिलहाल नहर में न जाए, लेकिन काफी मशक्कत के बाद अंततः मगरमच्छ को पकड़ लिया गया.
सासाराम (रोहतास). बिहार के रोहतास जिले में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार विशाल मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. विशालकाय मगरमच्छ का वजन तकरीबन 150 किलोग्राम है, जबकि यह 12 फीट लंबा है. बताया जाता है कि यह मगरमच्छ नदी के रास्ते नहर में पहुंच गया था. नहर में मगरमच्छ होने की सूचना के बाद वन विभाग ने लोगों को नहर से दूर रहने की सलाह दी थी. इसके बाद से ही इस विशाल और खतरनाक जलचर को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी गई थीं और आखिरकार उसे पकड़ लिय गया है.
जानकारी के अनुसार, नासरीगंज के सैयद बिगहा में नहर से विशाल मगरमच्छ को पकड़ा गया है. बता दें कि 10 दिन पहले यह मगरमच्छ डेहरी में देखा गया था. तभी से इसकी तलाश जारी थी. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इसे नहर से पकड़ा है. मगरमच्छ की लंबाई 12 फुट से अधिक है तथा उसका वजन डेढ़ क्विंटल से भी ज्यादा है. 22 अगस्त से ही इस मगरमच्छ को पकड़ने की कवायद चल रही थी. लोगों से नहर से दूर रहने की गुजारिश भी की गई थी. अब काफी मशक्कत के बाद इस विशाल मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने जाल के माध्यम से पकड़ लिया है. मगरमच्छ को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
OMG! नदी पार करते समय किसान पर झपटा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने ख़ूनी जबड़े से छुड़ा कर बचाई जान
क्या बोले वन विभाग के अधिकारी?
वन विभाग के फॉरेस्टर अमित कुमार ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई 12 फीट से अधिक है. पिछले 10 दिनों से इसे विभिन्न लोकेशन पर देखा जा रहा था, लेकिन इसको ट्रैप करना काफी मुश्किल हो रहा था. डेहरी ऑन सोन से लेकर नासरीगंज तक नहर में लगातार इसे अलग-अलग लोकेशन पर देखा गया. तीन दिन पूर्व डेहरी में इसे पकड़ने के लिए जब जाल लगाया गया, तो यह मगरमच्छ उसे फाड़ कर भाग गया था. इस बार इसे नासरीगंज में पकड़ लिया गया. इस दौरान आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया गया.
सोन नदी के रास्ते नहर में पहुंचा मगरमच्छ
बता दें कि रोहतास जिला के इंद्रपुरी में सोन नदी पर बराज बनाया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी के माध्यम से नहर में मगरमच्छ पहुंच गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन हलकान हो गया. सिंचाई विभाग तथा वन विभाग ने लोगों को आगाह किया था कि वे लोग फिलहाल नहर में न जाए, लेकिन काफी मशक्कत के बाद अंततः मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. अब प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, OMG NewsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:15 IST