ओडिशा में पादरी को जूतों की माला पहनाया और नाली का गंदा पानी क्यों पिलाया गयायहां जानें वजह
ओडिशा के धेनकानाल के परजंग में एक पादरी पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में हमला हुआ.उसे जूतों की माला पहनाई गई, नाली का गंदा पानी पिलाया गया. मामले में एफआईआर दर्ज हो गयी है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.